Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: बलरामपुर में 5.2 डिग्री रहा रात का पारा, दो दिन बाद बढ़ेगा न्‍यूनतम तापमान; आज शुष्‍क हवाएं चलेंगी

CG Weather Forecast: बलरामपुर में 5.2 डिग्री रहा रात का पारा, शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ में मौसम शुष्‍क रहा। प्रदेश में ड्राई हवा के कारण ठंडी का असर ज्‍यादा है। जहां प्रदेश में कहीं दिन का तापमान ज्‍यादा है तो कहीं रात का तापमान सामान्‍य से बहुत कम है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Forecast

CG Weather Forecast

CG Weather Forecast: छत्‍तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर (CG Weather Balrampur Forecast)में रात का पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। ऐसे में इलाके में शीत लहर जैसे हालात हैं। हालांकि अब तापमान में गिरावट होने की संभावना नहीं है। वहीं दो दिन बाद न्‍यूनतम तापमान में जरूर बदलाव होगा और दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

Advertisment

आईएमडी रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ (CG Weather Forecast) में मौसम शुष्‍क रहा। प्रदेश में ड्राई हवा के कारण ठंडी का असर ज्‍यादा है। जहां प्रदेश में कहीं दिन का तापमान ज्‍यादा है तो कहीं रात का तापमान सामान्‍य से बहुत कम है। ऐसे में छत्‍तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर जैसे हालात हैं। ठंडी और ड्राई हवाओं से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

आज शुष्‍क्र रहेगा मौसम

CG IMD Raipur Bulletin

प्रदेश में आज यानी 4 जनवरी को मौसम शुष्‍क (CG Weather Forecast) रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में सामान्‍य मौसम रहने की संभावना जताई है। कहीं किसी तरह की मौसमी आपदा को लेकर अलर्ट नहीं है। वहीं रायपुर में भी आज मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है। हालांकि सरगुजा संभाग के बलरामपुर में न्‍यूनतम तापमान कम होने से इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। संभाग में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।

रायपुर में आज 13 डिग्री रह सकता है पारा

मौसम विभाग रायपुर (CG Weather Raipur) के अनुसार 4 जनवरी को मौसम शुष्‍क (CG Weather Forecast) रहने की संभावना है। आसमान साफ रहने से दिन के समय में जहां धूप रहेगी। वहीं रात के समय में शुष्‍क हवाओं के कारण ठंड का असर रहेगा। मौसम साफ रहने से दिन का तापमान करीब 29 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: कवासी लखमा ED Raid केस: शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और बेटे हरीश लखमा से 8 घंटे से ज्‍यादा पूछताछ, दिया ये जवाब

बलरामपुर में दर्ज किया सबसे कम तापमान

छत्‍तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में अलग अलग मौसम (CG Weather Forecast) है। जहां प्रदेश में सबसे ज्‍यादा गर्म दिन 32.2 डिग्री सेल्सियस सुकमा में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान सरगुजा संभाग के बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया, जहां न्‍यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में यहां रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन: दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस प्रयाग स्‍टेशन पर रुकेगी, अस्‍थाई स्‍टापेज 10 से; भक्‍तों को सुविधा

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update cg weather today cg weather update news CG Weather Forecast CG daily weather forecast cg weather forecast news Forecast Today Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें