Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दिन के तापमान में अब बढ़ोतरी होने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद भी प्रदेश में मौसम ड्राई है। यहां रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं है। जबकि दिन का पारा अब बढ़ने लगेगा।
बीते कल यानी 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में सबसे ज्यादा तापमान सुकमा में 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 12 फरवरी को भी मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 12 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) के सभी संभागों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
बस्तर संभाग: अधिकतम 36-37 डिग्री, न्यूनतम 13-15 डिग्री
सरगुजा संभाग: अधिकतम 30-32 डिग्री, न्यूनतम 9-11 डिग्री
दुर्ग संभाग: अधिकतम 33-35 डिग्री, न्यूनतम 14-16 डिग्री
रायपुर संभाग: अधिकतम 34-36 डिग्री, न्यूनतम 15-17 डिग्री
बिलासपुर संभाग: अधिकतम 32-34 डिग्री, न्यूनतम 12-14 डिग्री
ये खबर भी पढ़ें: राजिम कुंभ कल्प: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ कुंभ, माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलेगा मेला, जानें क्यों है ये विशेष
दिन के तापमान में बढ़ोतरी रहेगी जारी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा। दिन के तापमान (Chhattisgarh Weather) में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जबकि रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि अब ठंडी का असर कम हो गया है। रात के समय में ही हल्की ठंड का असर जारी रहेगा। हालांकि सुबह के बाद दिन के समय में हल्की गर्मी का भी असर शुरू हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए 2 महीने पहले से होंगे रजिस्ट्रेशन, रोजना 20 हजार लोग करेंगे दर्शन