Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: उत्‍तर-मध्‍य CG में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, 8 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; बढ़ेगा तापमान

Chhattisgarh (CG) Weather 6 February 2025 Update; छत्तीसगढ़ में मौसम खास बदलाव की स्थिति नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कमी के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम खास बदलाव की स्थिति नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कमी के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में 6 फरवरी को मौसम (Chhattisgarh Weather) पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा। वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि 8 फरवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा। इससे फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Advertisment

प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। उत्तर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभावित है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ, तापमान में बढ़ोतरी

Chhattisgarh Weather Bulletin

8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान (Chhattisgarh Weather) में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। इससे प्रदेश में ठंड का असर कुछ हद तक कम होने की संभावना है। 6 से 7 फरवरी को तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन 8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में फिर से बढ़ोतरी संभव है।

ये खबर भी पढ़ें: CG में 400 करोड़ का मेडिकल घोटाला: सरकार ने मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी

Advertisment

6 फरवरी को मौसम शुष्क और साफ

CG Raipur Bulletin

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज यानी 6 फरवरी को प्रदेश में बादल साफ रहेंगे। मौसम (Chhattisgarh Weather) ड्राई रहने से दिन के समय में हल्की गर्मी का अहसास होगा। वहीं, तापमान सामान्य बना रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात के तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को इन बदलावों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। तापमान में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah, दोपहर 1.10 बजे चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे

Advertisment
chhattisgarh weather raipur weather news CG Winter Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें