Advertisment

छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल से बारिश की संभावना: गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल से बारिश की संभावना, गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम: मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी, बुधवार को इन जिलों में होगी बारिश

मध्यप्रदेश के मौसम का हाल।

Chhattisgarh Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 6 अप्रैल से गरज-चमक के साथ बारिश (Rain with Thunderstorm) की संभावना जताई गई है। इससे प्रदेश में मौसम ठंडा हो सकता है और गर्मी (Heatwave) से कुछ राहत मिल सकती है। राजधानी रायपुर (Raipur) में बादल छाए रहेंगे और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Advertisment

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 6 अप्रैल 2025 से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। खासकर रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur), अंबिकापुर (Ambikapur) जैसे जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने के संकेत दिए गए हैं।

रायपुर में तापमान में हो सकती है गिरावट

राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां का आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने की संभावना जताई है। हालांकि उमस बनी रहेगी, लेकिन बारिश के चलते तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) — में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ गई है। इसके चलते सुबह और शाम के वक्त मौसम में हल्की ठंडक भी महसूस की जा रही है।

Advertisment

बिलासपुर में कैसा रहेगा मौसम?

बिलासपुर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9°C दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडा स्थान अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 19.0°C रिकॉर्ड किया गया। यदि अगले कुछ दिनों में बारिश होती है, तो यह खेतों और बागानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: CG सेक्स सीडी कांड में भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किलें: रिवीजन याचिका पर 7 मई को सुनवाई, चार आरोपियों पर आरोप तय

यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग पर बिफरे दीपक बैज: सरकार पर संरक्षण का लगाया आरोप, पुलिस कस्टडी में मौतों को लेकर भी घेरा

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें