Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के जिलों में तापमान न्यूनतम करीब सात से आठ डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसी बीच अब प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। कल यानी 30 नवंबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम एक्टिव होने वाला है। खाड़ी में बनने वाले प्रेशर की स्थिति के चलते बारिश (Chhattisgarh Weather Forecast) के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार 29 नवंबर को मौसम ड्राई रहेगा। हालांकि आज भी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
अंबिकापुर में 8 डिग्री पारा स्थिर
शुक्रवार को रायपुर में भी हल्के (Chhattisgarh Weather Forecast) बादल रहेंगे। इससे तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने के आसार नहीं है। वहीं प्रदेश के बारिश की संभावना और बादलों के कारण रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बीते दिन गुरुवार की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 30.6 डिग्री दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले में रात का तापमान औसत सात से आठ डिग्री तक पिछले एक सप्ताह से बना हुआ है।
30 नवंबर से प्रदेश में बारिश के आसार
IMD ने जानकारी दी कि एक गहरा प्रेशर दक्षिण-पश्चिम बंगाल (Chhattisgarh Weather Forecast) की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस सिस्टम के एक्टिव होने के साथ ही यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम और सक्रिय हो सकता है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही श्रीलंका तट और फिर तमिलनाडु तट के पास पहुंच सकता है। इसी के कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में 30 नवंबर से बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके चलते बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से और बढ़ेगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्के बादल
खाड़ी में बन रहे प्रेशर का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Forecast) के दक्षिणी भाग में पड़ने लगा है। इसके असर से नमी आ रही है, इससे दक्षिणी इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। इसी के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। तापमान करीब दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। इसी के साथ ही उत्तरी इलाके में रात के तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: MPCG Weather Update: MP के ये शहर शिमला-माउंट आबू से ठंडे, छत्तीसगढ़ में भी ठंड का सितम जारी