Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में उत्‍तर-पूर्व हवा का असर: सरगुजा संभाग में तीन दिन शीतलहर का यलो अलर्ट, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

Chhattisgarh Winter Weather Update; [India Weather Forecast] - छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। अगले 5 दिनों तक रात का पारा तीन डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर-पूर्व से ठंडी हवा आने के कारण ऐसा हो रहा है।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather Forecast

Chhattisgarh Weather Forecast

Chhattisgarh Weather Forecast: छत्‍तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है। इसकी शुरुआत अब होने लगी है। सरगुजा संभाग के पांच जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि अंबिकापुर में रात का पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ ही अब प्रदेश में अब रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। आने वाले पांच दिनों में तापमान में औसतन तीन डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

Advertisment

ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Forecast) में उत्‍तर-पूर्व से ठंडी हवा आ रही है। इससे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उत्‍तरी हवाओं का असर सबसे ज्‍यादा उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते सरगुजा संभाग के जिलों में रात के तापमान में गिरावट होने लगी है और पारा सामान्‍य से कम रिकॉर्ड किया जाने लगा है।

सरगुजा संभाग में 24 घंटे शीतलहर का अलर्ट

Chhattisgarh Weather

मौसम विभाग रायपुर ने शीतलहर का अलर्ट (Chhattisgarh Weather Forecast) जारी किया है। सरगुजा संभाग के पांच जिलों में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। छत्‍तीसगढ़ के पांच जिले जहां शीतलहर का अलर्ट जारी है। उन जिलों में सरगुजा संभाग के बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर और सरगुजा में अलर्ट जारी किया गया है।

चार दिनों से पड़ रही ठंड

प्रदेश के सभी जिलों में ठंड शुरु हो गई है। सरगुजा (Chhattisgarh Weather Forecast) संभाग में अगले तीन दिन शीतलहर के हालात का अलर्ट है। उत्तर-पूर्वी हवाओं से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। संभाग में इन इलाकों में खासकर ​मैनपाट, सामरी के क्षेत्र में पिछले चार दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंडी पड़ रही है। इसी के चलते अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्‍य से 4.5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। आगे और तापमान में गिरावट आएगी।

Advertisment

15 डिग्री तक नीचे जा सकता है पारा

Chhattisgarh Weather Forecast Raipur

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में रात के तापमान (Chhattisgarh Weather Forecast) में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके चलते रायपुर में रात का तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार की बात करें तो प्रदेश के अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। जहां ये सबसे कम तापमान प्रदेश में रात का रहा।

रायपुर में 30 डिग्री रिकॉर्ड किया पारा

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार 19 नवंबर को रायपुर (Chhattisgarh Weather Forecast) में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह तापमान सामान्‍य की श्रेणी में शामिल है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। रात में अब तेजी से ठंड बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन: चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, जवानों का स्‍वागत

Advertisment

अंबिकापुर में सबसे कम पारा

छत्‍तीसगढ़ में सरगुजा संभाग (Chhattisgarh Weather Forecast) सबसे ठंडा मौसम रहा। जहां अंबिकापुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बलरामपुर में रात का पारा 10 डिग्री, कोरिया और सूरजपुर 11 और जशपुर 13 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड किया गया।

बस्‍तर संभाग में भी गिरा पारा

बस्तर संभाग में रात का पारा 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड (Chhattisgarh Weather Forecast) किया गया है। जहां बस्तर में रात का पारा 13 डिग्री, दंतेवाड़ा 13, सुकमा 15, बीजापुर 14, नारायणपुर 11 औऱ कांकेर में 16 डिग्री तक रात का पारा रिकॉर्ड किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ उपार्जन केंद्रों पर माइक्रो ATM: अब किसानों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, केंद्र पर ही तुरंत निकाल सकेंगे कैश

Advertisment
chhattisgarh weather chhattisgarh weather news chhattisgarh weather report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें