Advertisment

CG का मौसम: बिलासपुर-रायपुर संभाग में लू जैसे गर्मी के तेवर, मार्च के पहले पखवाड़े में 40 डिग्री के पास पहुंचा पारा

Chhattisgarh (CG) Weather [13/3/2025] Update; छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दिन का तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

हाइलाइट्स 

कुछ इलाकों में 40 डिग्री रह सकता है पारा 

सारंगढ़ में 39.9 डिग्री पहुंचा दिन का पारा 

सरगुजा संभाग में भी बढ़ा दिन का पारा

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दिन का तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जबकि रायपुर और बिलासपुर में भी तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है। इसका असर इलाके में चिलचिलाती धूप (Chhattisgarh Weather) से लोग हालाकान हैं। दिन के समय में लू जैसा गर्मी का अहसास होने लगा है।

Advertisment

इधर सरगुजा, जगदलपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है। होली के बाद गर्मी और अधिक प्रभावी होने की संभावना है।

मौसम साफ होने से बढ़ा पारा

IMD Raipur

मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ है। इससे सूरज (Chhattisgarh Weather) के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं। इसी के कारण दिन का तापमान बढ़ गया है। रायपुर, दुर्ग संभाग के जिलों और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। आज के दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।

12 मार्च को ऐसा रहा पारा

बुधवार 12 मार्च को रायपुर (Chhattisgarh Weather) में दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा, जो सामान्य सीमा में था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिन का तापमान 37.4 डिग्री रहा, जो औसत से 5 डिग्री अधिक था, जबकि रात का तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Happy Holi 2025 Wishes: रंगों के इस त्योहार को बनाएं और भी खास, अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेज, होली है!

सरगुजा संभाग में भी बढ़ा पारा

सरगुजा संभाग के जिलों में भी दिन का तापमान (Chhattisgarh Weather) सामान्य से अधिक रहा, जबकि रात का तापमान कम दर्ज किया गया। बुधवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 4.2 डिग्री अधिक था। वहीं, रात का तापमान 13.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम था।

जगदलपुर में भी दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से अधिक था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री का छत्‍तीसगढ़ दौरा: 24 को राष्‍ट्रपति और 30 मार्च को पीएम मोदी आएंगे

cg weather cg weather news raipur weather news Chhattisgarh Ka Mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें