Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के मौसम का हाल: हिमालय की तरफ से आ रही ठंडी हवाएं, अब तापमान में आएगी गिरावट

Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का हाल, हिमालय की तरफ से आ रही ठंडी हवाएं, अब तापमान में आएगी गिरावट

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर से मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में अधिकतर इलाकों में हिमालय की ओर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। प्रदेश में उत्‍तरी हवाओं के बहाव से तापमान में गिरावट होने लगी है। आज से राजधानी में मौसम साफ हो जाएगा। इससे रात के तापमान में गिरावट होगी। इसी के साथ ही ठंड बढ़ जाएगी।

Advertisment

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि सोमवार-मंगलवार से राजधानी (Chhattisgarh Weather Update) में आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा। इसी के चलते तापमान में भी लगभग चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने के साथ ही कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं। रायपुर में पिछले 24 घंटे में रात का पारा 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्‍य से 4 डिग्री अधिक है। वहीं आज दिन में पारा 30 और रात का तापमान 18 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं।

पेंड्रा में छाया कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

CG Weather Update

प्रदेश के पेंड्रा शहर में आज 9 दिसंबर को घना कोहरा (Chhattisgarh Weather Update) छाया हुआ है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई है। इसके चलते सड़कों पर विजिबलिटी करीब 5 मीटर हुई है। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव ने की BJP सरकार की तारीफ: कहा- हम अपनी सरकार में यह काम नहीं कर पाए पूरा, जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisment

अभी ठंडी का असर रहा कम

फेंगल तूफान के बाद प्रदेश में ठंड से काफी राहत मिली है। हालांकि दो दिन बाद ठंड बढ़ जाएगी। इसी के चलते रायपुर, जगदलपुर में न्यूनतम तापमान (Chhattisgarh Weather Update) सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में आज भी अधिकतर इलाकों में बादल रहने की संभावना हैं।  वहीं कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश के आसार हैं। इसी के साथ ही हिमालय से आ रही उत्‍तरी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और आने वाले दो दिनों में कड़के की ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 09 दिसंबर 1946 में संविधान सभा की पहली बैठक नई दिल्ली के कांस्टीट्यूनल हॉल में हुई थी।Today’s History

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update chhattisgarh weather update cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें