/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XTv74x8q-CG-Weather-Update-1.webp)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल चुका है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के कारण रात में ठंड का असर बढ़ गया है। साथ ही, प्रदेश के आउटर इलाकों में सुबह के समय भी ठंड महसूस हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक मौसम (CG Weather Update) ऐसे ही बना रहने की संभावना है। इसके बाद रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे ठंड का असर कम हो जाएगा।
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-Update-212x300.webp)
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी भागों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री, मध्य भागों में तीन से चार डिग्री और उत्तरी भागों में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। उत्तरी और मध्य भागों में दिन का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिरा है।
दो दिन बाद बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Bulletin-212x300.webp)
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी भागों में आगामी दो दिनो में न्यूनतम तापमान (CG Weather Update) में दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं दिन के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। दो दिन बाद दिन का तापमान भी बढ़ने की संभावना है। वहीं रात के तापमान में भी दो दिन बाद बढ़ोतरी की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोचक मुकाबला: टाई के बाद लॉटरी पद्धति से चुना गया विजेता, जानें किसी हुई हार और कौन जीता?
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
छत्तीसगढ़ में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रात के तापमान (CG Weather Update) में गिरावट होने से ठंडी का असर बढ़ गया है। कई इलाकों में दिन का पारा भी करीब दो डिग्री तक गिरा है। हालांकि, आगामी तीन दिनों के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 16 फरवरी 1969 में मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें