CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश और बादल के चलते मौसम में बदलाव हुआ था। बादलों के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन फिर से प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। आज यानी सोमवार 30 दिसंबर से रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इसके चलते आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीतलहर के आसार भी हैं।
आईएमडी रायपुर के अनुसार सोमवार से मौसम (CG Weather Update) ड्राई होना शुरू हो जाएगा। रविवार को पेंड्रा, अमरकंटक और बिलासपुर समेत अन्य जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जहां वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी समस्या हो रही थी। वाहन चालक कोहरे के कारण सड़कों पर फॉग लाइट जलाकर चल रहे थे।
चार डिग्री तक गिरेगा रात का पारा
छत्तीसगढ़ मौसम (CG Weather Update) विभाग ने जानकारी दी कि अगले पांच दिनों तक मौसम ड्राई रहने वाला है। हालांकि छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटो तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले चार दिनों तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मनेंद्रगढ़ जिले में हुई 2 एमएम बारिश
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा दिन का पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम पारा बलरामपुर (CG Weather Balrampur) में 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश (CG Weather Update) रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा 2 एमएम बारिश कोटाडोल (मनेंद्रगढ़ भरतपुर जिले) में रिकॉर्ड की गई है। रविवार को कोटाडोल, पौडी उपरोरा, जनकपुर भरतपुर, प्रतापपुर, कोटा, शंकरगढ़ -2, मरवाही, बिहारपुर, जांजगीर, बलरामपुर, प्रेमनगर, सामरी, रामचन्द्रपुर, सकोला, वांड्रफनगर, बिल्हा, रामानुजनगर, लवन, चांदो, भैयाथान, दर्री, कटघोरा, बेलगहना, चलगली. डौरा कोचली 1 तथा कुछ अन्य स्थानों में इससे कम वर्षा हुई।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संगठन चुनाव: नए साल में BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, OBC चेहरे पर लगा सकते हैं दांव
पश्चिमी हवाओं से मौसम शुष्क
पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र (CG Weather Update) तल से 3.1 किमी ऊपर बना हुआ है। ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका रेखा बनी हुई है। इसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, मोटे तौर पर देशांतर 80° पूर्व से अक्षांश 23° उत्तर के उत्तर में बनी हुई है। इसका असर प्रदेश में आज से मौसम शुष्क (ड्राई) रहने की संभावना है।
रायपुर में आज रात का पारा बढ़ा रहेगा
रायपुर शहर में मौसम के पूर्वानुमान (Local Forecast for Raipur City) के अनुसार 30 दिसंबर आज आकाश साफ रहेगा। दिन का तापमान लगभग 29 डिग्री और रात का पारा 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में दो दिन ओले और बारिश, आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना; रहेंगे बादल