Advertisment

CG का मौसम: प्रदेश में 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शुष्‍क हवाओं से चार डिग्री तक गिरेगा रात का पारा, आज ऐसा रहेगा दिन

CG Weather Update: प्रदेश में 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शुष्‍क हवाओं से चार डिग्री तक गिरेगा रात का पारा, प्रदेश में 5 दिनों तक मौसम के शुष्‍क रहने के साथ ही पांच डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ के मौसम में बदलाव के बाद अब बारिश की संभावना खत्‍म हो गई है। अब अगले पांच दिनों तक मौसम के शुष्‍क रहने के आसार हैं। प्रदेश में अगले पांच दिन शुष्‍क (ड्राई) हवाएं चलेंगी। इससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे अगले तीन दिनों के अंदर ही न्‍यूनतम तापमाम में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है1 इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं ठंडी शुष्‍क हवाओं से प्रदेश में ठंड का असर तेजी से जारी रहेगा।

Advertisment

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश में 5 दिनों तक मौसम (CG Weather Update) के शुष्‍क रहने के साथ ही पांच डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा। प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई।

कोरिया में सबसे कम पारा

CG Raipur IMD Bulletin

छत्‍तीसगढ़ में अब तापमान में तेजी से गिरावट (CG Weather Update) होने लगी है। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा दिन का पारा 31.9 डिग्री सेल्सियस बीजापुर में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान 12.6 डिग्री कोरिया जिले में रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले समय में और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: AAJ KA MUDDA: छत्तीसगढ़ में बागियों पर बगावत..कांग्रेस में आफत !

Advertisment

आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश में मौसम (Forecast Today) शुष्‍क रहेगा। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश में शुष्‍क ठंडी (CG Weather Update) हवाएं चलेंगी। हालांकि प्रदेश में कहीं भी कोई चेतावनी (Warning Today) जारी नहीं की गई है। प्रदेश में अब अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है।

रायपुर में आज का मौसम

रायपुर शहर की बात करें तो  मौसम विभाग रायपुर के पूर्वानुमान (Local Forecast for Raipur City) के अनुसार 31 दिसंबर को सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई रही। दिन में आसमान साफ रहेगा। इसी के साथ ही दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है। रात का पारा 17 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में ASP के ट्रांसफर: नए साल से ठीक पहले 13 एडिशनल एसपी बदले, देखें किसे कहां दी गई पोस्टिंग

Advertisment

कल और आने वाले पांच दिन का मौसम 

छत्‍तीसगढ़ में बारिश और बादल के चलते मौसम में बदलाव हुआ था। बादलों के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी (CG Weather Update) दर्ज की गई थी, लेकिन फिर से प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। आज यानी सोमवार 30 दिसंबर से रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इसके चलते आने वाले दो दिनों में न्‍यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीतलहर के आसार भी हैं।

आईएमडी रायपुर के अनुसार सोमवार से मौसम (CG Weather Update) ड्राई होना शुरू हो जाएगा। रविवार को पेंड्रा, अमरकंटक और बिलासपुर समेत अन्‍य जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जहां वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी समस्‍या हो रही थी। वाहन चालक कोहरे के कारण सड़कों पर फॉग लाइट जलाकर चल रहे थे।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें