Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में शीतलहर का कहर: मैनपाट में रात का पारा 1.2 डिग्री; घास पर जमी ओस, सरगुजा- बिलासपुर और दुर्ग में असर

Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में शीतलहर का कहर, मैनपाट में रात का पारा 1.2 डिग्री; घास पर जमी ओस, सरगुजा- बिलासपुर और दुर्ग में असर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक न्‍यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है। अंबिकापुर के मैनपाट में न्‍यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड (Chhattisgarh Weather Update) किया गया। जहां खाली मैदानों पर घास पर ओस की बूंदें जम गई। वहीं बलरामपुर में भी रात का पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इलाके में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तीन संभागों में शीतलहर (Chhattisgarh Weather Update) चल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि प्रदेश में उत्‍तर शुष्‍क (ड्राई) हवा छत्‍तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है, जिसका असर तीन संभागों में सबसे ज्‍यादा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक न्‍यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, इससे ठंडी से राहत मिलेगी।

उत्‍तरी इलाकों में गिरा रात का पारा

CG Weather Bulletin

उत्‍तर से आ रही शुष्‍क ठंडी हवाओं का असर सबसे ज्‍यादा छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) के उत्‍तरी इलाकों में हुआ है। जहां रात का पारा सामान्‍य से औसतन चार से पांच डिग्री व उससे ज्‍यादा नीचे चला गया है। इसी के चलते सरगुजा और बिलासपुर के कई हिस्‍सों में शीतलहर चल रही है। जहां रात का पारा 5 डिग्री से नीचे है। मौसम विभाग के अनुसार अंबिकापुर में रात का पारा 4.1 डिग्री रहा। वहीं कोरिया 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बिलासपुर संभाग में GPM जिला सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया। जहां रात का पारा 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 10 जनवरी 1863 में लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल सेवा शुरू हुई थी। Today’s History

Advertisment

दुर्ग में भी ठंडी का कहर जारी

प्रदेश के मैदानी इलाके की बात करें तो दुर्ग (Chhattisgarh Weather Update) संभाग में भी ठंडी का कहर जारी है। जहां बीते दिन गुरुवार को रात का पारा 8.2 डिग्री रहा। जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग जिले में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। राजनांदगांव में रात का तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर में सामान्‍य के नजदीक पारा

रायपुर में गुरुवार को रात का तापमान 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो 1.1 डिग्री सामान्‍य से कम रिकॉर्ड (Chhattisgarh Weather Update) किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं रात का पारा करीब 13 डिग्री रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope: मेष को धन प्राप्ति के योग, मिथुन वालों का ऑफिस में हो सकता है विवाद, क्या कहते हैं वृष-कर्क के तारे

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update chhattisgarh weather update cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news cg Cold Wave Alert Cold Wave Alert surguja Cold Wave Alert bilaspur Cold Wave Alert durg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें