Advertisment

दंतेवाड़ा के किरंदुल में NMDC का डैम टूटा: कई मकान तबाह, 6 साल का मासूम लापता, बस्तर-रायपुर में भी भारी बारिश

Chhattisgarh monsoon Alert update: प्रदेश के 17 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश और भारी वर्षा का अलर्ट, नदी-नालों में ऊफान

author-image
Sanjeet Kumar
दंतेवाड़ा के किरंदुल में NMDC का डैम टूटा: कई मकान तबाह, 6 साल का मासूम लापता, बस्तर-रायपुर में भी भारी बारिश

   हाइलाइट्स

  • बस्तर-रायपुर में भारी बारिश से 12 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा
  • बस्‍तर की शबरी नदी उफान पर
  • 12 जिलों में भारी बारिश के आसार
Advertisment

Chhattisgarh monsoon Alert update: छत्‍तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बस्‍तर और रायपुर संभाग में नदी-नाले ऊफान पर हैं।

publive-image

कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इस बीच 24 घंटे में लगभग 40.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर के दंतेवाड़ा के किरंदुल में NMDC का डैम टूट गया है। जिससे कई मकान तबाह हो गए हैं। एक छह साल का मासूम में पानी के तेज बहाव में कहीं लापता हो गया है।

आईएमडी रायपुर के अनुसार आज प्रदेश में रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert update) के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज जारी किया है। जबकि 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

   पुल पर जवान किए तैनात

आज रायपुर और बस्‍तर संभाग में जोरदार बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert update) हो रही है। बस्तर की शबरी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

वहीं सुकमा जिले की मिंटो नदी में बाढ़ से एर्राबोर इलाके में एनएच-30 पर बने पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। एहतियात के तौर पर यहां जवान तैनात कर दिए गए हैं।

   अंतागढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू

Advertisment


छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert update) के अंतागढ़ जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के धूट्टा पुल में बना बाइपास बह गया है। इससे आवागम पूरी तरह से रुक गया है।

इस दौरान 2 BSF कैंप समेत 12 गांव से ज्‍यादा इलाकों में संपर्क टूट गया है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालय का संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पु‍ल के बाजू में जो बाइपास बनाया है, वह बह गया है।

इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। तेज बारिश के चलते कोयलीबेड़ा ब्लॉक के धूट्टा पुल में बना बाईपास बह गया। दो  बीएसएफ कैम्प चिलपरस और पानीडोबिर तक पहुंचने का मार्ग टूट गया।

Advertisment

बीएसएफ कैंप समेत दर्जनों गांव तक पहुंचने का एक मात्र पुल था। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत पानोडोबिर तक बनाया जा रहा था सड़क और पुल। निर्माणाधीन पुल के बाजू में  बनाया गया था, बाईपास बारिश कम होने पर ही बन पाएगा पुल, बाईपास बहने से आवागमन बाधित हुआ है।

   छत्‍तीसगढ़ सामान्‍य वर्षा क्‍लब में शामिल

Chhattisgarh monsoon Alert update Bastar

बता दें कि 18 जुलाई तक छत्‍तीगसढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert update) में औसतन बारिश से 26 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में अच्‍छी और भारी बारिश ने इस आंकड़े को कम कर दिया और अब औसत बारिश से 19% बारिश की और दरकार है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19% तक कम या ज्यादा बारिश होने पर इसे सामान्य वर्षा की श्रेणी में माना जाता है। इसके चलते छत्तीसगढ़ कम वर्षा के क्लब से सामान्‍य बारिश वाले राज्‍यों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

बता दें कि शुक्रवार तक प्रदेश में 309 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। जो कि औसत से 26 फीसदी कम थी। शनिवार तक यह 349.4 एमएम रिकॉर्ड की गई। यह बारिश औसत से 19 प्रतिशत कम है।

   24 घंटे में यहां हुई जमकर बारिश

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert update) में भैरमगढ़ (बीजापुर) में 250 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। औंधी, दुर्गकोंदल, भैरमगढ़ में 170 एमएम, कोटा, सुकमा, दोरनापाला में 150 एमएम, गादीरास में 140 एमएम, डौंडी, तोकापाल, कुटरू, छिंदगढ़, जगरगुंडा, नानगुड़ में 130 एमएम, अंतागढ़, नारायणपुर, बीजापुर में 120 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लालबहादुर नगर, गंगालूर, बस्तानार, छुरिया, कटेकल्याण में 110 एमएम, कुआकोंडा, गीदम, मानपुर, गुरूर, भानपुरी, पखांजूर में 100 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश का रिकॉर्ड

Chhattisgarh monsoon update

ये खबर भी पढ़ें: Korba CG News: शरीर में थे चोट के निशान, पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की मौत के बाद टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

   बीजापुर और सुकमा में सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 349.4 एमएम बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert update) रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्‍य है। इसके अलावा 431.3 मिलीमीटर बारिश की जरूरत थी।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert update) के दो जिले ऐसे हैं, जहां सामान्‍य बारिश से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीजापुर और सुकमा में सामान्‍य से अधिक बारिश हुई है। यह प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बारिश वाले जिले बन गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 17 जिलों में सामान्य, 13 जिलों में औसत से कम वर्षा और सरगुजा जिले में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें