Advertisment

Chhattisgarh weather update: अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ के लिए भारी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीजापुर, नारायणपुर समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट और 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh weather update

Chhattisgarh weather update

Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Alert) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने अब आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall in Chhattisgarh) की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure Area) के उत्तरी हिस्से में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में व्यापक बदलाव देखा जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों में तेज बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है।

[caption id="attachment_864772" align="alignnone" width="780"]Chhattisgarh weather update Chhattisgarh weather update[/caption]

इन 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर और जशपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert in Chhattisgarh Districts) जारी किया है। इन जिलों में अगले 48 घंटे में अत्यधिक बारिश (Extremely Heavy Rainfall) की संभावना है। राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Advertisment

13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Chhattisgarh) जारी किया है। इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे नदी-नालों के जलस्तर (Flood Risk Chhattisgarh) में अचानक वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग ने दी वैज्ञानिक जानकारी

[caption id="attachment_864769" align="alignnone" width="775"]Chhattisgarh weather update Temperature Chhattisgarh weather update Temperature[/caption]

रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। इसके अतिरिक्त, मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) श्रीगंगानगर से हरदोई, पटना, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक अन्य द्रोणिका विदर्भ से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ और बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिससे वर्षा की तीव्रता और वितरण में वृद्धि हो रही है।

Advertisment

रायपुर में भी छाए रहेंगे बादल

राजधानी रायपुर में 25 जुलाई को आकाश सामान्यतः मेघाच्छन्न रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Rain in Raipur) हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:   गरियाबंद में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की सर्जिकल स्ट्राइक: 217 प्लॉट अवैध घोषित, पंचायतों को मिली करोड़ों की जमीन

निवासियों के लिए अलर्ट

राज्य के सभी नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर ध्यान दें और निचले इलाकों में सतर्कता बरतें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जलभराव और भूस्खलन (Waterlogging & Landslide Risk) जैसी संभावित समस्याओं के लिए तैयार रहें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   Bijapur hostel girl pregnancy: बीजापुर छात्रावास की छात्रा हुई गर्भवती, कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय जांच समिति

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

FAQs

1. किन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है?

उत्तर: बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर और जशपुर में रेड अलर्ट जारी है।

2. रेड अलर्ट का क्या मतलब है?

उत्तर: अगले 48 घंटों में अत्यधिक बारिश की गंभीर चेतावनी होती है।

3. ऑरेंज अलर्ट का क्या अर्थ है?

उत्तर: मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जिससे जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

Weather update Chhattisgarh chhattisgarh weather update IMD Rain Alert Rain in Raipur orange alert in chhattisgarh छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट Heavy Rain Alert Chhattisgarh flood warning Chhattisgarh Chhattisgarh red alert districts Rain forecast July 2025 Bay of Bengal low pressure Monsoon trough Chhattisgarh Chhattisgarh Orange Alert News IMD Rainfall Forecast Chhattisgarh July 2025 Weather Chhattisgarh Bengal Low Pressure Rain Flood Risk Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें