Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बीते दो दिनों से करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और अंधड़ का दौर जारी है। सक्ती और कोरबा में भारी बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई।
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शंकरगढ़, जशपुरनगर में 5 सेमी, सूरजपुर में 4 सेमी और कांसाबेल व अंतागढ़ में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मैनपाट, बैकुंठपुर और बस्तर के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा: पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, ऐसे देता था झांसा
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में तेज अंधड़, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है।
बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज हुआ।
गर्मी से राहत
बारिश के कारण प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, राजनांदगांव सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंच गया।
23 मार्च से मौसम में सुधार की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च से प्रदेश में बारिश और अंधड़ की गतिविधियों में कमी आ सकती है। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।
यह भी पढ़ें: कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत: 3 लोग गंभीर रूप से घायल, मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार