Advertisment

छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में तेज आंधी-बारिश: बिजली गिरने की चेतावनी, 11 जिलों में ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में तेज आंधी-बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, 11 जिलों में ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट जारी

author-image
Harsh Verma
Weather Forecast

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने प्रदेश के 23 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

Advertisment

इनमें 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 12 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे के भीतर कई हिस्सों में तेज आंधी (Storm), बारिश (Rain) और आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) की संभावना है।

इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट, खतरा ज्यादा

मौसम विभाग ने सुकमा (Sukma), बीजापुर (Bijapur), दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (Dantewada), बस्तर (Bastar), नारायणपुर (Narayanpur), कोंडागांव (Kondagaon), कांकेर (Kanker), धमतरी (Dhamtari), बालोद (Balod), राजनांदगांव (Rajnandgaon) और गरियाबंद (Gariaband) जिलों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मूसलधार बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। इन क्षेत्रों में लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट, सतर्क रहने की जरूरत

वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद (Mahasamund), रायपुर (Raipur) और दुर्ग (Durg) जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Advertisment

दुर्ग सबसे गर्म और अंबिकापुर सबसे ठंडा

बुधवार को दुर्ग (Durg) में तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, अंबिकापुर (Ambikapur) सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर, बिलासपुर (Bilaspur) और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिली, लेकिन इससे गर्मी में खास राहत नहीं मिली।

सुबह से छाए बादल, तापमान में हल्की गिरावट

गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे वातावरण में थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 48 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अस्थिर मौसम बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: CG Principal Notice: बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्‍ट वाले 40 स्‍कूल प्राचार्यों को नोटिस, जवाब के बाद होगी बड़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें