Chhattisgarh Weather Update: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई जिलों में तेज़ आंधी, तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश हुई।
हवा की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल (Electric Poles) गिर गए और शादी समारोह के पंडाल तक उड़ गए। रायपुर में दो मजदूरों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।
18 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य में मौसम अस्थिर बना रहेगा।
सुकमा (Sukma), बीजापुर (Bijapur), दंतेवाड़ा (Dantewada), बस्तर (Bastar), नारायणपुर (Narayanpur), कोंडागांव (Kondagaon), जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa), कोरबा (Korba), जशपुर (Jashpur), बिलासपुर (Bilaspur), दुर्ग (Durg) समेत कुल 18 जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पंडाल गिरे, शेड उड़ गए, बिजली व्यवस्था चरमराई
रायपुर में कई टोल नाकों और विवाह स्थलों पर लगाए गए शेड्स तेज हवा में उखड़ गए। एक समारोह स्थल पर पंडाल गिरने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कई जिलों में पेड़ों के गिरने से यातायात (Traffic) भी बाधित हुआ।
कोरबा (Korba), दुर्ग (Durg), बेमेतरा (Bemetara) और बिलासपुर (Bilaspur) जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही।
किसानों और निर्माण स्थलों के मजदूरों को सतर्क रहने की सलाह
प्रशासन (Administration) और आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management) की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। खेतों में काम कर रहे किसानों और निर्माण स्थलों पर कार्य कर रहे मजदूरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।