Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जून की शुरुआत से ही बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग (IMD) ने 8 जून से लेकर दो दिनों तक के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। यानी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कहीं-कहीं पर बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और बादलों की गड़गड़ाहट की आशंका बनी हुई है।
बस्तर और सुकमा सबसे ज्यादा अलर्ट पर
विशेष रूप से बस्तर (Bastar), दंतेवाड़ा (Dantewada) और सुकमा (Sukma) जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों के भीतर तेज हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
बारिश के साथ बढ़ेगी उमस और गर्मी
बारिश की फुहारों के साथ छत्तीसगढ़ में उमस (Humidity) भी तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
इससे अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) के बीच पहुंचने का अनुमान है। कल यानी 8 जून को प्रदेश का औसत तापमान लगभग 39.78 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
जनजीवन पर असर और सतर्कता की सलाह
लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है। सड़कें फिसलनभरी हो चुकी हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों और कार्यालयों में भी उपस्थिति पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय और अरविंद नेताम की मुलाकात: RSS के कार्यक्रम में आदिवासी मुद्दों पर हुए विमर्श को बताया गौरव का विषय