Advertisment

CG Weather Update: सीजी में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में येलो अलर्ट, चेक करें अपने शहर का मौसम

छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 3 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट, 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी। जानिए कहां-कितनी बारिश हुई, कौन से जिले सबसे प्रभावित हैं।

author-image
anjali pandey
CG Weather Update: सीजी में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में येलो अलर्ट, चेक करें अपने शहर का मौसम

छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। राज्यभर में गुरुवार को व्यापक स्तर पर वर्षा दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। रायपुर और दुर्ग सहित प्रदेश के 106 स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान औसत वर्षा 36.79 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो इस जून माह का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

Advertisment

अगले 6 दिन भारी: येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

publive-image

मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायगढ़, सूरजपुर और कोरिया जिलों के लिए गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट घोषित किया है। इसके अलावा प्रदेश के 30 अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

इस बीच बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिलों के लिए अगले 3 घंटों में भारी बारिश और गरज के साथ बादल छाने की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और कोरिया जिलों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी है।

तापमान का हाल

बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

अब तक की बारिश: सामान्य से 25% कम, बलरामपुर में 114% अधिक

1 जून से 26 जून के बीच राज्य में औसतन 112.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्यत: इस अवधि में 149.6 मिमी वर्षा होती है। इस तरह पूरे राज्य में अब तक लगभग 25% कम बारिश हुई है।

हालांकि कुछ जिलों में सामान्य से कहीं अधिक वर्षा दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है  अब तक 228.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि वहां सामान्य वर्षा मात्र 106.5 मिमी होती है। यानी बलरामपुर में सामान्य से 114% ज्यादा बारिश हुई है।

कहां कम हुई बारिश?

वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। यहां सिर्फ 31.3 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्यत: जून में अब तक 146.5 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। यानी यहां 79% तक कम वर्षा हुई है।

Advertisment

राज्यभर में बारिश की स्थिति इस प्रकार रही:

  • 1 जिला: सामान्य से बहुत अधिक वर्षा

  • 3 जिले: सामान्य से अधिक वर्षा

  • 8 जिले: सामान्य वर्षा

  • 19 जिले: सामान्य से कम वर्षा

  • 3 जिले: सामान्य से बहुत कम वर्षा

मौसम की वजह: चक्रवात और द्रोणिका सक्रिय

publive-image

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात सक्रिय है, जिसके प्रभाव से निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने की संभावना है।

इसके साथ ही एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र तक फैली हुई है, जो 1.5 से 7.6 किमी की ऊँचाई तक विस्तारित है। इसके अलावा एक और ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश पर स्थित है, जिसकी ऊँचाई 0.9 किमी तक है।

Advertisment

आने वाले दिन: कहां कैसा रहेगा मौसम?

आज राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गरजने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, वज्रपात और अंधड़ की चेतावनी दी गई है। निवासियों से अपील है कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और आवश्यकता न हो तो खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें।

ये भी पढ़ें : MP Monsoon Update: आलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल

भारी बारिश अलर्ट weather news chhattisgarh Monsoon Update छत्तीसगढ़ मौसम समाचार Chhattisgarh Rain Alert lightning alert Heavy rain warning मौसम विभाग अलर्ट बिजली गिरने की चेतावनी छत्तीसगढ़ बारिश मानसून छत्तीसगढ़ yellow alert Chhattisgarh Balrampur rainfall less rain Rajnandgaon IMD Chhattisgarh येलो अलर्ट छत्तीसगढ़ बलरामपुर बारिश राजनांदगांव कम बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें