Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर: जल संसाधन विभाग में थोक में हुए तबादले, देखें पूरी लिस्‍ट

Chhattisgarh Officers Transfer: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग में व्यापक पैमाने पर तबादले किए हैं, जिसमें विभिन्न जिलों के

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Officers Transfer

Chhattisgarh Officers Transfer

Chhattisgarh Officers Transfer: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग में व्यापक पैमाने पर तबादले किए हैं, जिसमें विभिन्न जिलों के सहायक अभियंता (AE), कार्यपालन अभियंता (EE) और उप-इंजीनियरों (Sub Engineers) का तबादला किया गया है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग द्वारा दो अलग-अलग सूचियां जारी की गई हैं। पहली सूची में 14 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जबकि दूसरी सूची में 13 अधिकारियों के नाम दर्ज हैं।

Advertisment

इन ट्रांसफर का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी (Chhattisgarh Officers Transfer)  बनाना और परियोजनाओं की गति को तेज करना है। सरकार ने इन तबादलों को विभागीय आवश्यकताओं और विकासशील परियोजनाओं के मद्देनजर किया है, ताकि जल संसाधन संबंधी गतिविधियों में अधिक कुशलता (cg water resources department) और तेजी लाई जा सके।

इस फैसले के तहत, विभिन्न इंजीनियरों को उनके मौजूदा (Chhattisgarh Officers Transfer) पदों से हटाकर नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में जल संसाधन प्रबंधन (cg water resources department) और विकासात्मक कार्यों को गति मिलेगी।

पहली सूची

publive-image

यह भी पढ़ें- रायपुर दक्षिण उपचुनाव: BJP से 3 नाम तय, सर्वें में 6 नाम आए थे सामने, अब प्रत्याशी का अंतिम फैसला दिल्ली में होगा

Advertisment

दूसरी सूची

publive-image

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता: कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

cg big news chhattisgarh transfer news cg transfer Chhattisgarh Officers Transfer cg water resources department water resources department in cg water resources department Officers Transfer water resources department big transfer today transfer news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें