Chhattisgarh Waqf Board: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य वक्फ बोर्ड (State Waqf Board) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को खास बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। बोर्ड ने राज्य के सभी मस्जिदों (Mosques), मदरसों (Madrasas) और दरगाहों (Dargahs) में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने का आह्वान किया है।
बोर्ड के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस देश के लिए एक पवित्र अवसर है, जिसे सभी वर्गों और समुदायों को मिलकर मनाना चाहिए। इस अवसर को और विशेष बनाने के लिए धार्मिक स्थलों पर ध्वजारोहण का आयोजन एकता, भाईचारे और देशभक्ति का मजबूत संदेश देगा।
सभी धार्मिक स्थलों में होगी ध्वजारोहण की तैयारी
वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था की जाएगी। धार्मिक स्थल समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
यह भी पढ़ें: गलती कानून में नहीं, उसके दुरुपयोग में है: सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल की याचिका खारिज की, ED की जांच जारी रहेगी