Advertisment

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी: सलीम राज ने कहा- पाकिस्तान-अफगानिस्तान से आ रहे थ्रेट कॉल, शिकायत

CG Waqf Board Chairman Threat kill: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को जान से मारने की धमकी, राज ने कहा- पाकिस्तान-अफगानिस्तान से आ रहे थ्रेट कॉल, शिकायत

author-image
BP Shrivastava
CG Waqf Board Chairman Threat kill

CG Waqf Board Chairman Threat kill: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने मंगलवार को रायपुर के आजाद चौक थाने पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सलीम राज ने आदेश जारी कर कहा था कि छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद होने वाली तकरीर के टॉपिक के लिए वक्फ बोर्ड की इजाजत लेनी होगी। जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियों वाले कॉल और ई-मेल आ रहे हैं।

आदेश पर ओवैसी ने जताई थी आपत्ति

बता दें कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया था कि मुतवल्ली (मस्जिद की संपत्ति का प्रबंध करने वाला) इस नियम का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ लीगल कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम नेताओं ने इस पर आपत्ति (CG Waqf Board Chairman Threat kill) जताई थी।

ये भी पढ़ें: साय कैबिनेट बैठक: हाउसिंग बोर्ड के प्लॉट में डायवर्सन और पेनाल्टी शुल्क में छूट, 5वीं-8वीं की परीक्षाएं होंगी केंद्रीकृत

Advertisment

धमकी में क्या कहा ?

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज (CG Waqf Board Chairman Threat kill) ने बताया कि उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि तुमको '6 इंच छोटा कर देंगे। ऊपर गर्दन से छोटा होना है या नीचे से बता दो।' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैंने जो नियम बनाया है वह देशहित के लिए और सर्वहित के लिए है। इस नियम में साफ है कि तकरीर के दौरान राजनीतिक भाषण ना हो, जिससे सामाजिक सौहार्द और वातावरण बना रहे। हमारे निर्णय के बाद 154 मुतवल्ली ने टॉपिक भेजा था जिसे हमने अप्रूव कर दिया है। उन्होंने दोहराया कि जो लोग टॉपिक से वक्फ बोर्ड को अवगत नहीं कराएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL: पंजाब किंग्स के लिए छक्के-चौके लगाएंगे शशांक सिंह, जानें छत्तीसगढ़ से क्या है कनेक्शन

Chhattisgarh Waqf Board Chairman Threat kill Salim Raj CG Waqf Board Chhattisgarh Chairman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें