Advertisment

CG Vyapam Bharti Exam: इस तारीख को होगी लैब टेक्‍नीशियन भर्ती परीक्षा; परेशानी होने पर इन नंबरों पर मांगे मदद

CG Vyapam Bharti Exam: इस तारीख को होगी लैब टेक्‍नीशियन भर्ती परीक्षा; दो पाली में होगा एग्‍जाम, देखें शेड्यूल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Vyapam Bharti Exam

CG Vyapam Bharti Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लैब टेक्‍नीशियन भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है। यह परीक्षा 25 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी। प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन की भर्ती दो पाली में होगी। इस परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्‍त किए गए हैं।

Advertisment

देश में हो रहे पेपर लीक की घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट है। सभी परीक्षा केंद्रों (CG Vyapam Bharti Exam) पर पर्यवेक्षक नियुक्‍त किए गए हैं। जहां परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है।

परीक्षा केंद्र पर अब मात्र एक घंटा पहले ही पेपर पहुंचेंगे। जिन जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है वे पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री 25 अगस्त 2024 को एक घंटे पहले प्राप्‍त कर सकेंगे।

एक घंटा पहले केंद्राध्‍यक्ष को मिलेंगे पेपर

सरगुजा संभाग में आयोजित परीक्षा केंद्रों (CG Vyapam Bharti Exam) को एक घंटे पहले ही पेपर उपलब्‍ध कराए जाएंगे। जिला कोषालय अम्बिकापुर के स्ट्रांगरूम से पहली पाली के लिए 8 बजे पेपर मिलेंगे। इसी तरह दूसरी पाली के लिए 12:30 बजे मिलेंगे। इसके बाद केंद्राध्‍यक्ष को पेपर मिलेंगे। परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों में सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

Advertisment

दो पाली में ऐसे होगी लैब टेक्‍नीशियन के लिए परीक्षा

ये रहेगा परीक्षा (CG Vyapam Bharti Exam) का समय बता दें कि परीक्षा समाप्‍त होने के बाद केन्द्राध्यक्ष गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे।

यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक कुल 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसी तरह दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक कुल 17 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी।  पहली पाली में लैब असिस्टेंट और दूसरी पाली में लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा होगी।

इन पर रहेगी पाबंदी, ये काम भी कराएं

परीक्षा केंद्र (CG Vyapam Bharti Exam) में प्रवेश करने के दौरान कैंडिडेट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और फोन पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में फोटो नहीं आया है, ऐसे कैंडिडेट्स केंद्र में परीक्षा समय से पहले पहुंचे और अपना फोटो ले जाकर एडमिट कार्ड का सत्यापन कराएं, इसके बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी।

Advertisment

जगदलपुर में 9 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ में लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (CG Vyapam Bharti Exam) कराने के लिए जगदलपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 25 अगस्त जगदलपुर के इन 9 परीक्षा केंद्रों में भी दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जगदलपुर में जो परीक्षा (CG Vyapam Bharti Exam) केंद्र बनाए गए हैं, उनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1706 शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर में दोनों पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसी तरह लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा (CG Vyapam Bharti Exam) केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे कॉलोनी जगदलपुर और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1708 स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चौक संजय मार्केट रोड पर परीक्षा होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Amit Shah Visit Chhattisgarh: आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, ज्‍वाइंट नक्‍सली ऑपरेशन को लेकर बन सकती है रणनीति

इन नंबरों से मिलेगी मदद

जगदलपुर में सीजी व्यापम परीक्षा (CG Vyapam Bharti Exam) के दौरान यदि कोई समस्‍या आती है तो कैंडिडेट्स डिप्टी कलेक्टर मायानंद चन्द्रा से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 99267-59295 है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ब्रजभूषण देवांगन मोबाइल नम्बर 98935-29655, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव समन्वयक मोबाइल नंबर 98274-91253। परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है।

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Health Department cg vyapam exam centre CG Vyapam Bharti Exam cg bhatri 25th August exam lab technician recruitment lab technician bharti lab technician bharti 2024 Recruitment of laboratory assistant CG Vyapam Recruitment Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें