हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने में 13 प्रवेश परीक्षाएं
-
जून और जुलाई के महीनें में छात्र देते रहेंगे परीक्षा
-
प्रदेश के करीब 5 लाख से अधिक छात्र देंगे ये प्रवेश परीक्षाएं
Chhattisgarh Vyapam Exam: छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने में 13 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी. जून और जुलाई के महीनें में छात्र परीक्षा देते रहेंगे. इन दो महीनों में फार्मेसी, बीएड, इंजीनियरिंग से लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययन शाला (UTD) के एंट्रेंस एग्जाम होंगे. प्रदेश के करीब 5 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. हालांकि ये परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जानी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते देरी हुई.
दोनों महीनों में पात्रता परीक्षा और भर्ती परीक्षा भी होगी
बता दें कि 4 जून को लोकसभा के परिणाम आने के बाद व्यापमं (Chhattisgarh Vyapam Exams) की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. तो वहीं 1 जून को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RSU) की ओर से सेंटर फॉर बेसिक साइंस की परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही RSU की ओर से UDD में संचालित विभिन्न कोर्स के लिए भी परीक्षा आयोजित होगी. वहीं इन दोनों महीनों में पात्रता परीक्षा और भर्ती परीक्षा भी आयोजित होगी.
इस बार पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में MA, MSC के अलावा M.COM की पढ़ाई भी शुरू होगी. साथ ही BA. LLB समेत करीब 37 कोर्स भी हैं, इन सभी कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होंगे. इसके लिए पिछले महीने से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसके लिए जून के पहले सप्ताह में परीक्षा हो सकती है.
9 जून को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) के लिए प्रवेश परीक्षा
वहीं व्यापमं जून-जुलाई के बीच एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, Bed, फार्मेसी, नर्सिंग समेत अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा. 9 जून को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा होगी. 9 जून को प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड के लिए भी एग्जाम होंगे. 30 जून को बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा होगी. इसी के साथ 13 जून को प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री-एमसीए और प्री फार्मेसी टेस्ट आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास: दुर्ग के इस शख्स ने अपनी जीभ काटकर किया ये खतरनाक काम, जानकर रह जाएंगे दंग