/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5tlA0mIG-Chhattisgarh-News-15.webp)
Chhattisgarh Voter List: छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य राज्य की मतदाता सूची (Voter List) को और अधिक सटीक बनाना है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित न होना पड़े। इस पुनरीक्षण के तहत अब केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं से ही दस्तावेज मांगे जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय के अनुसार, इस बार एसआईआर के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार माना गया है। बीएलओ (BLO) ने वर्तमान में केवल अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं का मिलान किया है, जो अब तक 71 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
घर-घर सर्वे से 95 प्रतिशत तक होगा मिलान
अधिकारियों के अनुसार, एन्यूमरेशन फेज (Enumeration Phase) यानी घर-घर सर्वे के दौरान यह प्रतिशत 10 से 15 प्रतिशत तक और बढ़ जाएगा। इसका मतलब है कि मिलान का कुल प्रतिशत 94-95 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। शेष बचे 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं से ही दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।
छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। वर्ष 2003 के एसआईआर के बाद कई विवाहित महिलाएं अपने पुराने मतदान केंद्र से दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट हुई हैं। ऐसे में महिलाओं का नाम नए पते पर सही तरीके से दर्ज हो सके, इसके लिए बीएलओ टीम घर-घर जाकर जानकारी जुटा रही है।
मतदाताओं के लिए जारी किए गए हैं हेल्पलाइन और कॉल रिक्वेस्ट
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई नवाचार (Innovations) किए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएलओ कॉल रिक्वेस्ट (BLO Call Request) के माध्यम से भी मतदाता सूची से जुड़ी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि किसी भी नागरिक का नाम गलती से हटे नहीं और हर पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिल सके।
यह भी पढ़ें: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में एक बेड पर दो प्रसूता: हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, राज्य सरकार से मांगा जवाब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें