Advertisment

Chhattisgarh Virtual Court: ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई अब ऑनलाइन, छत्तीसगढ़ के हर संभाग में खुलेंगे वर्चुअल कोर्ट

Chhattisgarh Virtual Courts: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई अब वर्चुअल कोर्ट्स के माध्यम से ऑनलाइन होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर पांचों संभागों में वर्चुअल कोर्ट्स शुरू हो रही हैं।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Virtual Courts

Chhattisgarh Virtual Courts

Chhattisgarh Virtual Courts: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई को आसान, डिजिटल और जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए राज्य हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब राज्य के सभी पांच संभागों (रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और बस्तर) में वर्चुअल कोर्ट की स्थापना की जा रही है, जिससे वाहन चालकों को ट्रैफिक केस की सुनवाई (Traffic Challan Online Hearing) के लिए अदालतों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Advertisment

हाईकोर्ट के आदेश से क्रियान्वयन शुरू

[caption id="attachment_845974" align="alignnone" width="1071"]Chhattisgarh High Court Order Chhattisgarh High Court Order[/caption]

हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन वर्चुअल कोर्ट्स (Chhattisgarh Virtual Courts) में संबंधित जिलों के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) सुनवाई करेंगे। बस्तर संभाग की वर्चुअल कोर्ट जगदलपुर में संचालित होगी और बीजापुर, सुकमा, कांकेर जैसे जिलों के चालान मामलों की सुनवाई वहीं से होगी।

इसी तरह बाकी संभागों में भी वर्चुअल कोर्ट्स खोली जा रही हैं:

  • बिलासपुर कोर्ट: कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, जीपीएम आदि जिलों को कवर करेगी।
  • दुर्ग कोर्ट: बालोद, बेमेतरा, कवर्धा जैसे जिलों के चालान देखेगी।
  • अंबिकापुर कोर्ट: सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर को कवर करेगी।
  • रायपुर कोर्ट: गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, धमतरी और रायपुर के केस।
Advertisment

क्या होगा फायदा? जानिए इस नई व्यवस्था के लाभ

यह डिजिटल पहल (Digital Justice System) वाहन चालकों को राहत देगी क्योंकि अब उन्हें छुट्टी लेकर कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। केवल मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए ई-हियरिंग में शामिल होकर अपना चालान निपटा सकेंगे। इससे न्याय प्रक्रिया तेज होगी, कोर्ट का बोझ भी घटेगा और आम जनता को तत्काल राहत मिलेगी।

ऐसे होगी पूरी प्रक्रिया: पूरी तरह डिजिटल सिस्टम

  1. वाहन चालक चालान की जानकारी पोर्टल या ऐप पर देख सकेंगे
  2. वर्चुअल कोर्ट के जरिए ई-सुनवाई में हिस्सा लेंगे
  3. ऑनलाइन चालान भुगतान कर सकेंगे
  4. पूरा रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में सेव रहेगा

ये भी पढ़ें:   Chhattisgarh Monsoon Update: रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

Advertisment

जनता के लिए न्याय अब और करीब

इस व्यवस्था से खासकर ग्रामीण व दूरदराज के नागरिकों को बड़ा लाभ होगा, जिन्हें अब ट्रैफिक चालान जैसे मामूली मामलों में लंबी दूरी तय कर कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। यह छत्तीसगढ़ में न्यायिक प्रणाली के डिजिटलीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Transfer Policy Update: 25 जून के बाद तबादलों पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, जानिए पूरी प्रक्रिया

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें
Advertisment
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट CG High Court Order Chhattisgarh Virtual Court Traffic Challan Online Hearing Digital Justice System Virtual Court Chhattisgarh Challan Hearing Online Chhattisgarh Traffic Challan Court वर्चुअल कोर्ट छत्तीसगढ़ चालान सुनवाई ऑनलाइन छत्तीसगढ़ ट्रैफिक चालान कोर्ट Chhattisgarh Virtual Courts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें