Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session 2025) 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सत्र से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ भाजपा (BJP Chhattisgarh) और विपक्षी कांग्रेस (Congress Chhattisgarh) दोनों ही खेमों ने रणनीतिक बैठकें शुरू कर दी हैं। सदन में तीखी बहस और रणनीतिक हमलों की पूरी तैयारी है, जिसे देखते हुए यह सत्र खासा हंगामेदार हो सकता है।
कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति
राजधानी रायपुर के राजीव भवन (Raipur Rajiv Bhawan) में आज शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आयोजित हो रही है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे, वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। बैठक में तय किया जाएगा कि विधानसभा में सरकार को किन मुद्दों (issues in assembly session) पर घेरा जाएगा।
कांग्रेस बिजली दरों में बढ़ोत्तरी (electricity tariff hike), डीएपी खाद (DAP Fertilizer) की कमी, शराब घोटाला (Liquor Scam), कानून व्यवस्था (Law & Order), और भारत माला परियोजना (Bharatmala Scam) में भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर स्थगन प्रस्ताव (adjournment motion) लाने की योजना बना रही है।
भाजपा भी बचाव और जवाबी हमले को तैयार
कांग्रेस की रणनीति के जवाब में भाजपा भी तैयार है। मुख्यमंत्री के नवा रायपुर स्थित निवास में आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी विधायक शामिल होंगे और विपक्ष के हर हमले का सटीक जवाब (Counter Strategy) देने की रूपरेखा तय की जाएगी।
सदन में गरमाएंगे कई ज्वलंत मुद्दे
सत्र में सरकार को डेढ़ साल पूरे होने के मद्देनज़र विपक्षी कांग्रेस विभिन्न विषयों पर सवाल उठाने को तैयार है। इसमें किसानों की खाद-बीज की समस्या (farmers’ fertilizer issue), युक्तियुक्तकरण (teacher rationalization), अवैध रेत खनन (illegal sand mining), अवैध शराब कारोबार, राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर, और अधिकारी निलंबन (official suspensions) जैसे मसले शामिल हैं।
मानसून सत्र में हो सकते हैं अहम फैसले
मानसून सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें विधायकों ने 996 प्रश्न (assembly questions) लगाए हैं। कृषि, शिक्षा, खाद्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े निर्णय भी इस सत्र में लिए जा सकते हैं। वहीं, आबकारी विभाग में 2200 करोड़ के घोटाले पर चर्चा की प्रबल संभावना है, जिससे सदन का माहौल और गरमा सकता है।
जनता की नजरें सत्र पर
छत्तीसगढ़ की जनता इस मानसून सत्र को लेकर बेहद सजग है, क्योंकि इसमें जनहित से जुड़े कई गंभीर मसले (public interest issues) उठने वाले हैं। Google News Discover में यह सत्र देशभर में सुर्खियां बटोर सकता है, खासकर तब जब सत्ता और विपक्ष दोनों आमने-सामने हैं और सदन का हर दिन संघर्षमय रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: CG Special Train: रायपुर-पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, कंफर्म बर्थ की मिलेगी सुविधा
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।