CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। इस मौके पर सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस और चर्चा होनी है। आज का दिन विधायकों और मंत्रियों के लिए काफी व्यस्त और गंभीर होने वाला है।
प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री दयालदास बघेल (Dayal Das Baghel) और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwade) सदस्यों के सवालों के जवाब देंगे। वहीं, मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary), केदार कश्यप (Kedar Kashyap) और रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) द्वारा शासकीय पत्रों को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड: बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, जानें क्या है मामला?
109 ध्यानाकर्षण से भरेगा सदन का माहौल
आज सदन में कुल 109 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (Attention Motions) प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न विभागों और जनहित के मुद्दे उठाए जाएंगे। खासकर तेंदूपत्ता संग्रहण (Tendu Patta Collection), जल संकट, ग्रामीण सड़कें और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर विधायक ध्यान आकर्षित करेंगे।
बोरे-बासी और उर्वरक पर उठेगा सवाल
विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) आज सदन में “बोरे-बासी कार्यक्रम” में हुई कथित अनियमितताओं का मामला उठाएंगे। वहीं, वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) और धर्मजीत सिंह रसायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता और वितरण पर सवाल उठाएंगे।
15 विधेयकों पर होगी सुनवाई
आज के सत्र में कुल 15 शासकीय विधि विषयक कार्य सूचीबद्ध हैं, जिन पर चर्चा के बाद मतदान कराया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai), मंत्री ओपी चौधरी और लखन देवांगन (Lakhan Dewangan) कुछ विधेयकों का पुनःस्थापन भी करेंगे।
आज दो अशासकीय संकल्प भी सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन्हें विधायक अंबिका मरकाम और अजय चंद्राकर लेकर आएंगे। ये संकल्प मुख्यतः जनहित से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होंगे।