Advertisment

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन: पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची

author-image
Harsh Verma
CG Transfer News

CG Transfer News: राज्य सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों को पदोन्नति देकर नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश में चार अधिकारियों की पदोन्नति के साथ-साथ उनकी नई पदस्थापना का विवरण भी दिया गया है।

Advertisment

आदेश के मुताबिक, विनिता वर्मा, जो पहले नगर पालिक निगम, भिलाई में कार्यरत थीं, अब पदोन्नति प्राप्त करने के बाद संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में नियुक्त की गई हैं। दीपक कुमार खांडे, जो पहले संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में कार्य कर रहे थे, अब पदोन्नति के बाद नगर पालिक निगम, भिलाई में अपनी सेवाएं देंगे।

जयंत सिन्हा, जो अब तक क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग में कार्यरत थे, उन्हें पदोन्नति के बाद संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, क्रांति अशोक कुमार, जो क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर में कार्यरत थे, उन्हें पदोन्नति के बाद कार्यालय संयुक्त संचालक, बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।

देखें सूची-

यह भी पढ़ें: CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र: लखपति दीदीयों को मिलेंगे 250 करोड़, सदन में भूपेश और अरुण साव भिड़े; विपक्ष का वॉकआउट

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें