Advertisment

UPSC 2024 Toppers: बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, बस्तर की मानसी और मुंगेली के अर्पण ने भी मारी बाजी

UPSC 2024 Toppers: बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, बस्तर की मानसी और अंबिकापुर के केशव ने भी मारी बाजी

author-image
Harsh Verma
UPSC 2024 Toppers

UPSC 2024 Toppers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 (Civil Services Exam 2024) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तर प्रदेश की रहने वाली शक्ति दुबे (Shakti Dubey) ने पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया है।

Advertisment

हरियाणा की हर्षिता गोयल (Harshita Goyal) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि डोंगरे अर्चित पराग (Dongre Archit Parag) और शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag) ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।

बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल की दूसरी बार सफलता

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाली पूर्वा अग्रवाल (Purva Agrawal) ने इस बार 65वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। पूर्वा इससे पहले 2023 में भी UPSC में सफल रही थीं और उन्हें IPS पद मिला था। तब उनकी रैंक 189 थी और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था। लगातार दो बार मिली सफलता उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है।

मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को मिली 313वीं रैंक

मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने UPSC 2024 के फाइनल रिजल्ट में 313वां रैंक हासिल किया है. अर्पण चोपड़ा मुंगेली नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद विनय चोपड़ा के भाई हैं. फिलहाल वो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="429"]publive-image मुंगेली के अर्पण चोपड़ा[/caption]

बस्तर की मानसी जैन की भी शानदार उपलब्धि

बस्तर (Bastar) के जगदलपुर की मानसी जैन (Mansi Jain) ने 444वीं रैंक हासिल कर जिले को गर्व से भर दिया है। वहीं सरगुजा संभाग (Sarguja Division) के अंबिकापुर में पढ़ाई कर चुके नालंदा (Nalanda) के छात्र केशव गर्ग (Keshav Garg) ने 496वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद मजबूत रणनीति के बल पर इस कठिन परीक्षा को पास किया।

[caption id="" align="alignnone" width="453"]publive-image जगदलपुर की मानसी जैन[/caption]

Advertisment
इस बार 1132 पदों पर हुआ चयन
  • IAS (Indian Administrative Service) के लिए 180 पद – 73 अनारक्षित, 24 SC, 13 ST, 52 OBC और 18 EWS

  • IPS (Indian Police Service) के लिए 150 पद – 60 अनारक्षित, 23 SC, 10 ST, 42 OBC और 15 EWS

  • IFS (Indian Foreign Service) के लिए 55 पद – 23 अनारक्षित, 9 SC, 5 ST, 13 OBC और 5 EWS

बाकी के पद IRS, IAAS जैसी सेवाओं के लिए हैं। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC 2024 Final Result: भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने UPSC में हासिल की ऑल इंडिया 58वीं रैंक, पहले IRS में हुआ चयन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें