Advertisment

Chhattisgarh Unique Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में उल्टी चलती है घड़ी, शादी में लिए जाते हैं उल्टे फेरे, जानें इसकी क्या है वजह

Chhattisgarh Unique Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में उल्टी चलती है घड़ी, शादी में लिए जाते हैं उल्टे फेरे, जानें इसकी क्या है वजह

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Unique Village

Chhattisgarh Unique Village

Chhattisgarh Unique Village: वैसे तो आपके घर में बहुत सी घड़ियां होंगी। घर के साथ-साथ हम हाथ में भी अलग-अलग तरह की घड़ी पहनते हैं। जिसमें समय क्लॉक वाइज ही चलता है। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव हैं जहां की घड़ियां उलटी चलती हैं.

यानी यहां की घड़ी एंटीक्लॉकवाइज चलती है। यह देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। इस गांव में रात के 12 बजे के बाद एक नहीं 11 बजते हैं।

इस गांव में घड़ियों की सुइयां आम घडियों के जैसे बाईं से दाएं न घूमकर दाएं से बाईं की तरफ घूमती हैं। इतना ही नहीं इस गांव में रहने वाले गोंड आदिवासी समुदाय के कई रीती रिवाज भी बाकी दुनियां से उलटे पुल्टे हैं।

publive-image

घड़ी का नाम है गोंडवाना टाइम

बता दें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में  मानिकपुर नाम के इस गांव के लोगो ने इस उलटी घूमती घड़ी का नाम भी रखा है। उलटी घूमने वाली इस घडी को गोंडवाना टाइम कहा जाता है। गांव वालों का मानना है कि पृथ्वी दाएं से बाएं की दिशा में घूमती है।

इसके अलावा चांद, सूरज हो या फिर सितारे सभी इसी दिशा में घूमते हैं। यही वजह है की गोंड समुदाय के लोगो ने घड़ी को इसी तरह रखी है। ऐसी एक और प्रथा है जिसके बारे में जानकर आप सभी हैरान रह जाएंगे।

दूल्हा दुल्हन भी लेते हैं उलटे फेरे

गांव में घड़ियों के उलटे घूमने के साथ-साथ यहां पर होने वाली शादियों में भी दूल्हा-दुल्हन उलटे फेरे लेकर शादी करते हैं। इस समुदाय के लोग महुआ और परसा जैसे पेड़ों की पूजा करते हैं. इस इलाके में करीब 10,000 परिवार रहते हैं।

मुख्य शहर से 60 किलोमीटर दूर मानिकपुर गांव में लोग अलग तरह से सोचते हैं। उनकी गोंड संस्कृति में, जब लोग शादी करते हैं, तो वे सामान्य दाएं की बजाय बाएं ओर चक्कर लगाते हैं। उनका मानना ​​है कि सभी खुशियाँ बाएं से दाएं होनी चाहिए।

इस वजह से, उन्होंने अपनी घड़ियों को विपरीत दिशा में घुमाने के लिए भी बदल दिया है।

 

CG DA Hike: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने CM साय से की मुलाकात, हड़ताल पर ये हुआ फैसला

Santan Saptami 2024 Date: संतान सप्तमी की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें सही डेट, कथा, पूजा सामग्री और विधि

Advertisment
Bansal News top hindi news unique village in chhattisgarh clock village in chhattisgarh weird rules of chhatisgarh village chhattisgarh ka gaon clock wise chhatisgarh places CG unique town chhattisgarh unique town Wedding rituals news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें