Advertisment

Divya Kala Mela In Raipur: रायपुर में आज से शुरू हुआ 7 दिवसीय दिव्य कला मेला, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र ने किया शुभारंभ

Divya Kala Mela In Raipur: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr Virendra Kumar) आज शनिवार 17 अगस्त को

author-image
Aman jain
Divya Kala Mela In Raipur

Divya Kala Mela In Raipur

Divya Kala Mela In Raipur: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Union Minister for Social Justice and Empowerment) डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr Virendra Kumar) आज शनिवार 17 अगस्त को छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित 17वें दिव्य कला मेला का शुभारंभ किया।

Advertisment

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 7 दिनों यानी एक सप्ताह तक यह मेला दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्सव मनाएगा।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1824696432546189554

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है। रायपुर में यह 7 दिवसीय ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824644448556314645

7 दिनों तक किया जाएगा आयोजन

‘‘दिव्य कला मेला‘‘ 17 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला देश भर के दिव्यांग उद्यमियों कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक रोमांचक अनुभव प्रस्तुत करेगा।

Advertisment

इस मेले में जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई का काम और पैकेज्ड फूड आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद एक साथ देखे जा सकेंगे।

https://twitter.com/ndfdcindia/status/1824361713338073329

साथ ही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

यह मेला दिव्यांग कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824659120487645484

कार्यक्रम की है 17वीं श्रृंखला

रायपुर का दिव्य कला मेला वर्ष 2022 से देश में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों की 17वीं श्रृंखला है। इसके पिछले संस्करणों के आयोजन को दिल्ली, मुंबई, भोपाल और गुवाहाटी जैसे शहरों में बेहद प्रशंसा मिली है, जिनमें से प्रत्येक ने कौशल विकास और बाजार प्रदर्शन के माध्यम से दिव्यांगजनों के उत्थान और सशक्तिकरण में पूर्ण योगदान दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Transfer order: CG के वित्त मंत्री ओपी ‌चौधरी का एक्शन, सालों से एक ही कुर्सी पर जमे फायनेंस अफसरों को किया इधर से उधर

Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh news रायपुर Divyangjan dr. virendra kumar दिव्यांग रोजगार मेला CM Vishnu Deo Sai Divya Kala Mela 17th Divya Kala Mela Raipur Divya Kala Mela Raipur Ministry of Social Justice & Empowerment Divya Kala Shakti job fairs Loan Mela Divyang artisans Self-Reliance दिव्य कला मेला 17वां दिव्य कला मेला केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सीएम विष्णु देव दिव्यांग उद्यमी दिव्य कला शक्ति ऋण मेला लोन मेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें