Divya Kala Mela In Raipur: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Union Minister for Social Justice and Empowerment) डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr Virendra Kumar) आज शनिवार 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित 17वें दिव्य कला मेला का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 7 दिनों यानी एक सप्ताह तक यह मेला दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्सव मनाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 'दिव्य कला मेला' का शुभारंभ किया, जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जी ने मेले के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/0Ub0ZhRZkD
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 17, 2024
इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है। रायपुर में यह 7 दिवसीय ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
7 दिवसीय 'दिव्य कला मेला' का शुभारंभ आज, सीएम विष्णुदेव साय समारोह में होंगे शामिल | @vishnudsai #Inauguration #DivyaKalaMela #cmvishnudeosai #Celebration #CGNews pic.twitter.com/SuDqIZU8HQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
7 दिनों तक किया जाएगा आयोजन
‘‘दिव्य कला मेला‘‘ 17 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला देश भर के दिव्यांग उद्यमियों कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक रोमांचक अनुभव प्रस्तुत करेगा।
इस मेले में जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई का काम और पैकेज्ड फूड आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद एक साथ देखे जा सकेंगे।
"Divya Kala Mela: Aug 16-22, 2024 at BTI Ground, Raipur. Discover the craftsmanship of 50+ skilled differently-abled artisans.@Drvirendrakum13 @blvermaup @ndfdcindia @MSJEGOI @socialpwds @NavaRaipur@marinedrive_org @MoRD_GoI #raipur #divyakalamela2024 #NDFDC pic.twitter.com/J5r5A5wwMj
— NDFDC (@ndfdcindia) August 16, 2024
साथ ही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
यह मेला दिव्यांग कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
Divya Kala Mela In Raipur: रायपुर में आज से शुरू होगा 7 दिवसीय दिव्य कला मेला, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र करेंगे शुभारंभ#DivyaKalaMela #CGNews #Raipur #CMVishnuDeoSai @Drvirendrakum13
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UDuEhlgJr1 pic.twitter.com/vjttYYjVc5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
कार्यक्रम की है 17वीं श्रृंखला
रायपुर का दिव्य कला मेला वर्ष 2022 से देश में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों की 17वीं श्रृंखला है। इसके पिछले संस्करणों के आयोजन को दिल्ली, मुंबई, भोपाल और गुवाहाटी जैसे शहरों में बेहद प्रशंसा मिली है, जिनमें से प्रत्येक ने कौशल विकास और बाजार प्रदर्शन के माध्यम से दिव्यांगजनों के उत्थान और सशक्तिकरण में पूर्ण योगदान दिया है।