/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Truck-Bus-Accident.webp)
CG Truck-Bus Accident
CG Truck-Bus Accident: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खैरझिठी वेंकटनगर के पास हुआ, जहां रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही एक बस कोयले से भरे ट्रक (CG Truck-Bus Accident) से टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
यह दुर्घटना बुधवार सुबह खैरझिठी वेंकटनगर (CG Truck-Bus Accident) के पास हुई। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही बस अचानक कोयले से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1892035115397624039
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों (CG Truck-Bus Accident) को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सड़क पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा (CG Truck-Bus Accident) जाम लग गया। यातायात पुलिस ने जाम को हटाने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। हादसे की जांच के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब 24 घंटे और हफ्तेभर खुली रह सकेंगी दुकानें, छोटे व्यापारियों को मिलेगी राहत
हादसे के कारणों की जांच
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण ट्रक (CG Truck-Bus Accident) चालक की लापरवाही या बस चालक की गलती हो सकती है। हालांकि, सटीक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
मृतकों के परिजनों से किया जा रहा संपर्क
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन (CG Truck-Bus Accident) ने तत्परता दिखाई और मौके पर राहत एवं बचाव दल को तैनात किया। जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड बढ़ी, विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति की मांग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें