Advertisment

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन पर बढ़ते कब्जे: 4 लाख से अधिक वन अधिकार दावे खारिज, संसद में पेश हुई रिपोर्ट

Chhattisgarh forest land claims: छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वन भूमि अधिकार दावे दर्ज, लेकिन 4 लाख से अधिक खारिज। संसद में पेश रिपोर्ट से खुला फर्जीवाड़े का सच। बस्तर और सरगुजा में गैर-आदिवासियों द्वारा कब्जे के मामले बढ़े।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh forest land claims

Chhattisgarh forest land claims

Chhattisgarh forest land claims: छत्तीसगढ़ में वन अधिकार कानून के तहत दायर दावों की संख्या देश में सबसे अधिक है, लेकिन उनमें से लगभग आधे दावे खारिज कर दिए गए हैं। संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, 9.47 लाख व्यक्तियों और संगठनों द्वारा अब तक दावे किए गए, जिनमें से 4.03 लाख दावे जांच के बाद अस्वीकृत (forest rights rejection data) कर दिए गए हैं।

Advertisment

यह स्थिति (Chhattisgarh forest land claims) राज्य में वन भूमि के दुरुपयोग और फर्जी दावों के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल जिलों में गैर-आदिवासी व्यापारियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे (land fraud by businessmen in tribal areas) की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो राज्य की भूमि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

ग्रामसभाओं से लेकर कलेक्टर स्तर तक की जा रही जांच

वन अधिकार अधिनियम (Forest Rights Act implementation in India) के तहत जमीन का अधिकार देने से पहले ग्रामसभा द्वारा दावा अनुमोदन जरूरी होता है। इसके बाद जिला प्रशासन उस दावे का सत्यापन करता है। लेकिन कई मामलों में पाया गया कि गैर-आदिवासी लोग, आदिवासियों के नाम पर फर्जी दावे कर रहे हैं। प्रशासन जब ऐसे दावों की तह में गया, तो उन्हें खारिज करना पड़ा।

इनमें से कई दावे जमीन पर बने पक्के ढांचे, नकली किरायानामों और फर्जी दस्तावेजों (fake land claim documents) के आधार पर किए गए थे। कलेक्टर के समक्ष संदेहास्पद मामलों में पूछताछ और भौतिक जांच के बाद निरस्तीकरण की प्रक्रिया तेज की गई है।

Advertisment

आदिवासियों की जमीन पर ली गई लीज, फिर किया गया कब्जा

छत्तीसगढ़ के बस्तर, कांकेर, कोरबा और सरगुजा जैसे इलाकों में कई गैर-आदिवासी व्यापारियों द्वारा लीज के बहाने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा (tribal land lease misuse) करने के मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में थोड़े पैसों के बदले में जमीन ली गई, फिर वहां पक्का निर्माण कर वन भूमि अधिकार का दावा दायर किया गया।

नियमों के अनुसार, आदिवासी भूमि केवल आदिवासी व्यक्ति के नाम पर ही खरीदी या बेची जा सकती है, लेकिन इन कानूनों की अनदेखी (violation of PESA and FRA rules) कर वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं।

संसदीय रिपोर्ट में खुलासा, छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर

31 मई 2025 तक संसद में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ देश में वन भूमि अधिकार दावों की संख्या में पहले स्थान पर है। यहां दायर 9.47 लाख दावों में से लगभग 42% दावे खारिज कर दिए गए हैं। ओडिशा में 7.36 लाख और मध्य प्रदेश में 6.27 लाख दावे दायर हुए हैं।

Advertisment

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में भूमि अधिकार को लेकर जागरूकता तो है, लेकिन साथ में कानून के दुरुपयोग की घटनाएं (land misuse in tribal belts) भी बढ़ी हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त जांच और निगरानी की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:  CG Vegetable Market Crisis: आलू-प्याज का 30 वर्षों का सबसे बुरा दौर, डिमांड में 60% की गिरावट, कीमतें धड़ाम

वन भूमि के असली हकदारों से छिन रहा है हक

वन भूमि अधिकार (Chhattisgarh forest land claims) के अंतर्गत वास्तविक लाभ आदिवासियों को मिलना था, लेकिन फर्जी दावों और कब्जों (fake tribal land claims) के कारण उनका अधिकार छिनता जा रहा है। यह आदिवासी समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Advertisment

राज्य सरकार को चाहिए कि वह जिलेवार स्तर पर पारदर्शी ऑडिट प्रणाली लागू करे और यह सुनिश्चित करे कि जमीन का हक सिर्फ उन्हीं को मिले, जो वास्तव में उसके हकदार हैं।

ये भी पढ़ें:  CG News: छत्तीसगढ़ में सारनाथ एक्सप्रेस से गांजा तस्करी का खुलासा, GRP-RPF की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh forest rights news tribal land fraud Van Adhikar Patta Forest Rights Act Chhattisgarh Bastar land scam Sarguja tribal land misuse tribal land claims rejected Chhattisgarh forest land claims
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें