Advertisment

Chhattisgarh Trains: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 14 ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती

Chhattisgarh Passenger Trains Ticket Price Decline News Update: SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा

author-image
Ashi sharma
Chhattisgarh Trains

Chhattisgarh Trains:

Chhattisgarh Trains: छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा।

Advertisment

कोरोना महामारी के कारण रेलवे इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चला रहा था। साल 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेनें रद्द कर दिया गया था। जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हुआ, ट्रेनों को विशेष रूप से बनाया और चलाया गया। इस घटना को 4 साल बीत चुके हैं। कोरोना महामारी भी लगभग खत्म हो चुकी है।

SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों की तरह चलाई जा रही थीं। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता था। स्पेशल होने के कारण यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ा। ऐसे में लोग इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे।

लोगों की मांगों को सुनते हुए SECR ने स्पेशल के रूप में चलने वाली 14 यात्री ट्रेनों को नियमित कर दिया है। जिसका लाभ यात्रियों को होगा। खासकर छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा। अब यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना होगा।

Advertisment

इन ट्रेनों को किया गया नियमित

  • 51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  • 51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  • 51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  • 51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 61617 कटनी- चिरमिरी मेमू
  • 61602 चिरमिरी- कटनी मेमू
  • 51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर
  •  51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  • 51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर
  •  51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर
  •  51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  • 51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  •  51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर

यह भी पढ़ें- MUMBAI: एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर CM पद से दिया इस्तीफा

Chhattisgarh Trains Ticket Price Chhattisgarh Trains Chhattisgarh Trains Running Status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें