CG Train Cancelled: बिलासपुर रेलवे जोन में एक बार फिर इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है. इस दौरान बिलासपुर रेलवे जों में अपग्रेड का काम किया जा रहा है। जिसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
रेलवे ने कैंसल हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के रायपुर मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का मूवमेंट प्रभावित होगा।
रायपुर-दुर्ग सेक्शन के सरोना और कुम्हारी के बीच 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 29 दिसंबर 2024 दोपहर 2 बजे तक, कुल 26 घंटे के लिए नाॅन- इंटरलाॅकिंग कार्य को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान रेल प्रशासन मे यात्रियों को असुविधा होने पर खेद किया है।
निर्धारित स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और बिलासपुर से गोंदिया तक का मार्ग रद्द रहेगा. इसके अलावा, गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए चलेगी. गोंदिया से बिलासपुर तक का मार्ग इस दिन रद्द रहेगा.
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और बिलासपुर से गोंदिया तक का मार्ग रद्द रहेगा।
28 और 31 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके अलावा, 29 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
Train Ticket Booking Options: IRCTC के अलावा इन ऐप्स पर मिलेगी टिकट बुकिंग सुविधा, इन तरीकों से भी बुक कर सकते हैं टिकट
भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। इनमें से अधिकतर लोग रेलगाड़ी के रिजर्व्ड डिब्बों में ट्रेवल करना पसंद करते हैं। क्योंकि रिजर्व्ड कोच में यात्रा करना आसान होता है।
और यात्रियों को इसमें कई सुविधाएं भी मिलती हैं। ट्रेन टिकट बुक करने के दो तरीके हैं: ऑनलाइन या ऑफलाइन। आपके पास ऑनलाइन के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। तो वहीं ऑफलाइन के लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाना पड़ता है।
ऑनलाइन की बात करें तो इसके लिए आप IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…