Chhattisgarh Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली दुर्ग-उधमपुर और बिलासपुर-टाटानगर सहित 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि विभिन्न जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से जारी है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ अन्य जोन भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और चक्रधरपुर व रांची रेल मंडल के स्टेशनों में ब्लॉक लेने के कारण ये निर्णय लिया गया है।
4 जनवरी से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी.
गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी.
रद्द होने वाली गाडियां
दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 8 जनवरी से रद्द रहेगी.
उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 10 जनवरी से रद्द रहेगी.
दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 7 जनवरी से रद्द रहेगी.
9 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बदले हुए मार्गों से चलने वाली गाडियां
8 जनवरी: ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग “राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला जंक्शन” से चलेगी।
11 जनवरी: ट्रेन संख्या 13425 मालदा डाउन-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग “कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला” होकर चलेगी।
7 जनवरी: ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग “कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला” के रास्ते चलेगी।
CG Train Route Timings Changed: नए साल में ट्रेनों का बदल जाएगा रूट, बिलासपुर में 130 ट्रेनों का बदला समय
छत्तीसगढ़ में नए साल के मौके पर ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया है। नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से करीब 130 ट्रेनें बदले हुए समय के अनुसार चलेगी। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।
बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा जानकारी दी गई कि नए साल में ट्रेनों (CG Train Route Timings Changed) के रूट और समय में बदलाव किया गया है। यह नियम 1 जनवरी से लागू होगा। नए साल पर नई समय सारिणी के अनुसार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसमें 62 ट्रेनें हैं, जिनका समय बदला है। ये ट्रेनें 5 से 10 मिनट पहले आएंगी। इसी तरह अन्य एक्सप्रेस समेत कुल 130 ट्रेनें इसमें शामिल की गई हैं। वहीं बाकी स्टेशनों में पहले की तरह ही समय सारणी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर…