/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Train-Cancelled.jpg)
Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी वजह से यात्रियों को अपने सफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने एक सूचना जारी करके बताया है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण, 17 से 26 सितंबर 2024 तक कुछ यात्री गाड़ियों के परिचालन में परेशानी आएगी। लेकिन इस कार्य के पूरा होने के बाद, गाड़ियों की समयबद्धता और गति में सुधार होने की उम्मीद है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830615454492381355
रद्द की गई गाड़ियों की सूची
1. रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11751) 18, 20, 23, 25 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
2. चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11752) 19, 21, 24, 26 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
3. रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11753) 19, 22, 24, 26 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
4. इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11754) 18, 21, 23, 25 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
5. जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22174) 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
6. चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22173) 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
7. संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20827) 19 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
8. जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20828) 18 सितंबर 2024 को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें: CG RTO Employee Transfer: छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग में एक साथ 200 अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 29 से अधिक ट्रेनें भी रद्द
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 29 से अधिक ट्रेनें 10 सितंबर से 28 सितंबर तक के लिए कैंसिल रहेंगी। इसकी वजह, खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इस साल 31अगस्त तक 400 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। लगातार किसी ना किसी काम के चलते ट्रेनें रद्द हो रही हैं। 24 अगस्त से 9 सितंबर तक 46 ट्रेनें पहले ही रद्द हैं। वहीं पिछले महीने ही 7 से 20 अगस्त तक 72 ट्रेनें रद्द हुईं (CG Trains Cancelled) थीं। इन ट्रेनों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें