Advertisment

CG Traffic Man: छत्तीसगढ़ के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को CM साय करेंगे सम्मानित

CG Traffic Man: छत्तीसगढ़ के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को CM साय करेंगे सम्मानित

author-image
Harsh Verma
CG Traffic Man

CG Traffic Man: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के महेश मिश्रा, जिन्हें लोग प्यार से ‘ट्रैफिक मैन’ कहते हैं, इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक (President Medal) से सम्मानित होंगे। 15 अगस्त को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) उन्हें यह सम्मान देंगे। इसके साथ ही उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Out of Turn Promotion) भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisment

18 साल से सड़क सुरक्षा के लिए समर्पित जीवन

[caption id="" align="alignnone" width="636"]publive-image महेश मिश्रा ने अब तक 500 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं[/caption]

नगर सेना में नायक पद पर कार्यरत महेश मिश्रा पिछले 18 वर्षों से ट्रैफिक नियमों की जागरूकता (Traffic Rules Awareness) के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 500 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं, जिनमें 4 लाख से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा (Road Safety) की जानकारी दी गई है।

वे अपने निजी खर्च से स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर हेलमेट (Helmet), सीट बेल्ट (Seat Belt) और यातायात नियमों का महत्व समझाते हैं। जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मे बांटना और सड़कों के गड्ढे भरवाना भी उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।

Advertisment

शिक्षा और उपलब्धियां

[caption id="" align="alignnone" width="658"]publive-image महेश मिश्रा संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं[/caption]

महेश मिश्रा संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और वर्तमान में पीएच.डी. (Ph.D.) कर रहे हैं। 2022 में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में दर्ज हुआ था।

सम्मान की घोषणा के बाद महेश मिश्रा ने कहा "यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे जिले और समाज का है। यह पदक मुझे और ऊर्जा देगा ताकि मैं ट्रैफिक जागरूकता की मुहिम को और आगे बढ़ा सकूं। छत्तीसगढ़ का यह बेटा देश के नक्शे पर ‘ट्रैफिक मैन’ के नाम से जाना जाएगा।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: CG हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति पर जताई नाराजगी, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें