Advertisment

Chhattisgarh Tourism Place: छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वाटरफॉल पर लग रहा ग्लास ब्रिज, ऊंचाई से दिखेंगे खूबसूरत नजारे

Chhattisgarh Tourism Place: छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वाटरफॉल पर लगने वाला है ग्लास ब्रिज जिसके बाद पर्यटक ऊंचाई से और खूबसूरत नजारे देख पाएंगे

author-image
Rohit Sahu
Chhattisgarh Tourism Place: छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वाटरफॉल पर लग रहा ग्लास ब्रिज, ऊंचाई से दिखेंगे खूबसूरत नजारे

Chhattisgarh Tourism Place: छत्तीसगढ़ का बस्तर प्रकृति के बेहतरीन नजारों और तीरथगढ़ जलप्रपात के कारण आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह झरना अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. इस झरने को के खूबसूरत दृश्यों को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. तीरथगढ़ का यह वाटरफॉल बस्तर संभागीय मुख्यालय से केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर है. सरकार अब इस पर्यटक स्थल को और विकसित करने के लिए यहां ग्लास ब्रिज बना रही है.

Advertisment

ग्लास ब्रिज से लगेंगे चार चांद

तीरथगढ़ से कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए तीरथगढ़ में ग्लॉस ब्रिज बनाया जा रहा है. ग्लास ब्रिज के लिए पुणे की कंपनी सर्वे कर रही है. ब्रिज के बनने के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इसके साथ ही ग्लॉस ब्रिज बनने के बाद यहां ऊंचाई से वाटरफॉल का नजारा और मनमोहक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assistant Professor Bharti: छत्तीसगढ़ के शासकीय कॉलेजों में निकली प्रोफेसरों की बंपर भर्ती,यहां करें आवेदन

भगवान शिव से जुड़ी है मान्यता

वाटरफॉल पहाड़ी के सीढ़ीनुमा प्राकृतिक संरचनाओं पर गिरता है. इस कारण झरने से गिरने वाला पानी दुधिया दिखाई देता है. जिसे देखकर पर्यटकों का मन खुश हो जाता है. इस खूबसूरत झरने के अलावा यहां धार्मिक स्थल भी हैं जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हैं. वाटरफॉल 300 फीट ऊपर से नीचे गिरता है. वाटरफॉल मुनगाबहार नदी पर स्थित पर बनता है.

Advertisment

पुणे की कंपनी ने शुरू किया सर्वे

इंद्रावती टायगर रिजर्व जगदलपुर के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीवन) एवं क्षेत्रीय निदेशक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित तीरथगढ़ झरना (Teerathgarh Falls) को पर्यटकों की सुविधा के लिए ग्लॉस ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए पुणे की कंपनी ने रविवार से सर्वे करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: CG Vyapam Job Notification 2024: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए खुशखबरी, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की नोटीफिकेशन हुई जारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें