Advertisment

CG Tour Package Monsoon Offer: छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का मानसून ऑफर, सरकारी रिसॉर्ट में स्‍टे करने पर 50 % तक की छूट

CG Tour Package Monsoon Offer: छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का मानसून ऑफर, सरकारी रिसॉर्ट में स्‍टे पर 50 % तक की छूट, 13 रिसॉर्ट पर मिलेगी सुविधा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Tour Package Monsoon Offer: छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का मानसून ऑफर, सरकारी रिसॉर्ट में स्‍टे करने पर 50 % तक की छूट

   हाइलाइट्स

  • मानसून सीजन में पर्यटन बोर्ड का निर्णय
  • सरकारी रिसॉर्ट में अब 20 से 50% की छूट
  • एडवांस में रिसॉर्ट बुक कर सकेंगे टूरिस्‍ट
Advertisment

CG Tour Package Monsoon Offer: छत्‍तीसगढ़ में मानसून का सीजन बड़ा ही सुहाना हो जाता है। यहां घूमने के लिए कई टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं। जहां भ्रमण के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं।

इन्‍हीं टूरिस्‍टों को प्रदेश के किसी भी टूरिस्‍ट प्‍लेस पर ठहरने के लिए भटना न पड़े और सस्‍ते में उनका स्‍टे हो जाए। इसको लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने कई तरह के मानसून ऑफर शुरू किए हैं।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड (CG Tour Package Monsoon Offer) के मानसून ऑफर के साथ आप चाहे बस्तर घूमने जाएं या फिर सरगुजा, सभी स्‍थानों पर सरकारी रिसॉर्ट उपलब्‍ध हैं। जहां आप रुकते हैं तो आपको कई तरह के ऑफर्स टूरिस्‍ट बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे।

Advertisment

   सभी को मिलेगी छूट, सातों दिन लागू

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड (CG Tour Package Monsoon Offer) ने छत्‍तीसगढ़ में घूमने आने वाले लोगों के लिए जो रिसॉर्ट उपलब्‍ध कराएं हैं। वहां सीधे तौर पर 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट बोर्ड की ओर से दी जा रही है। यह छूट सभी वर्ग के लोगों के लिए रहेगी। इसके साथ ही सप्‍ताह में आप कभी भी प्रदेश में कहीं भी घूमने जा सकते हैं, इस छूट का लाभ ले सकते हैं।

   पर्यटकों को बढ़ावा देने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड (CG Tour Package Monsoon Offer) ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के कई इलाके ऐसे हैं, जहां मानसून सीजन में घूमना लोगों को खूब पसंद आता है। लोग इन प्‍लेस पर जाकर खूब एन्‍जॉय करते हैं।

इनमें सरगुजा की हरी-भरी वादियां, बस्तर के सुंदर वाटरफॉल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएं। इसको लेकर विभाग की ओर से ऑफर चलाए जा रहे हैं।

Advertisment

   प्रदेश के 13 रिसॉर्ट पर मुख्‍य ऑफर

बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में 13 मोटल और रिसॉर्ट संचालित किए जा रहे हैं। ये सारे रिसॉर्ट (CG Tour Package Monsoon Offer) उन स्‍थानों पर है, जहां से वॉटरफॉल, पर्यटन स्थल, मंदिर, प्राकृतिक धरोहर व इमारत जैसी जगह भ्रमण करने वाले स्थल काफी पास हैं। इनमें बस्तर, कोंडागांव, बलौदा बाजार, सरगुजा, बिलासपुर, कबीरधाम, जशपुर, कांकेर, कोरबा, जांजगीर चांपा, महासमुंद, गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले में पर्यटन विभाग के 13 रिसॉर्ट हैं।

   इस तरह से भी कर सकेंगे बुकिंग

विभाग द्वारा रजिस्टर्ड होटल्स, ट्रेवल्स एंड टूर ऑपरेटर के कांटेक्ट नंबर भी हैं। इन नंबर के माध्‍यम से भी बुकिंग टूरिस्‍ट (CG Tour Package Monsoon Offer) कर सकते हैं। इस दौरान सरकारी रिसॉर्ट में जगह होने पर बुकिंग उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसके अलावा रिसॉर्ट फूल होने की स्थिति में प्राइवेट मोटल में भी बुकिंग की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Fraud of CM Sai Name: सीएम के नाम पर की ठगी, फेक आईडी बनाकर लोगों को ठग ने भेजा मैसेज

Advertisment

   इस तरह तैयार किया मानसून पैकेज

छत्‍तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा जानकारी दी गई कि मानसून सीजन में लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में बुकिंग पर छूट दी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदेश के पर्यटन (CG Tour Package Monsoon Offer) स्‍थलों पर घूम सकें। इसको लेकर बोर्ड ने पैकेज तैयार किए हैं। ये टूर पैकेज इस तरह से हैं-

चित्रकोट घूमने के लिए जाते हैं तो दो रात तीन दिन के लिए 4 हजार रुपए प्रति व्‍यक्ति निर्धारित किया है।

गंगरेल में एक रात दो दिन के लिए 4 हजार रुपए प्रति व्‍यक्ति।

मैनपाट घूमने के लिए दो रात तीन दिन पर 4 हजार रुपए प्रति व्‍यक्ति।

चंपारण राजिम पर 1 दिन के लिए 2 हजार रुपए प्रति व्‍यक्ति तय किए गए हैं।

मोहदा में 1 रात दो दिन स्‍टे करने पर 4 हजार रुपए प्रति व्‍यक्ति तय किया गया है।

Advertisment

नोट:- इसके साथ ही और भी पैकेज हैं, जो नियम और शर्त के आधार पर बदले जा सकते हैं। जिनमें नाश्‍ता, चाय, खाना भी शामिल है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें