/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XlaZEW4w-The-Sabarmati-Report.webp)
The Sabarmati Report: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ राज्य में टैक्स-फ्री घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्म इतिहास के उस डरावने सच को सामने लाने का सराहनीय प्रयास है, जिसे जानबूझकर देश की जनता से छुपाया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास हमें महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाता है और भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। ऐसी फिल्में समाज के लिए सुलभ होनी चाहिए, ताकि लोग सही तथ्यों को जान सकें। इस कारण सरकार ने यह निर्णय लिया कि राज्य में इस फिल्म को कर मुक्त किया जाए।
यह भी पढ़ें: CGPSC भर्ती विवाद: CBI को टामन सोनवानी और श्रवण गोयल की मिली रिमांड, VIP रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का है आरोप
मध्यप्रदेश में भी फिल्म को किया गया टैक्स-फ्री
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/400_-/2024/04/mixcollage-22-apr-2024-05-13-pm-916-1713786227.webp)
फिल्म की कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। इस घटना में साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई थी, जिससे 59 यात्री मारे गए थे। फिल्म में विक्रांत मैसी पत्रकार के किरदार में हैं, और यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था, जब साबरमती एक्सप्रेस जल रही थी।
इस घटना पर आज भी कई सवाल हैं, क्योंकि इसके बारे में पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। गोधरा ट्रेन अग्निकांड भारतीय इतिहास का एक अंधेरा और दर्दनाक अध्याय बन चुका है, जिसके बारे में सोचकर आज भी दिल सिहर उठता है।
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में
/bansal-news/media/post_attachments/newsnation/media/media_files/2024/11/16/eXKYK3Gk1GaRcuEgAyxn.jpg)
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, और इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने मिलकर किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रिद्धी डोगरा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म 15 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें