Advertisment

Pustak Nigam GM Suspend: किताबें बेचने के आरोप में पुस्‍तक निगम महाप्रबंधक सस्‍पेंड, कबाड़ में मिली थी पुस्‍तकें

Pustak Nigam GM Suspend: किताबें बेचने के आरोप में पुस्‍तक निगम महाप्रबंधक सस्‍पेंड, कबाड़ में मिली थी पुस्‍तकें

author-image
Sanjeet Kumar
Pustak Nigam GM Suspended

Pustak Nigam GM Suspended

Pustak Nigam GM Suspend: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीएम विष्णु देव साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा पर पुस्तकों को रद्दी में बेचने का आरोप है। इस मामले की जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई सरकार ने की है।

Advertisment

दरअसल सिलयारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम (Pustak Nigam GM Suspend) की छापी गई वर्ष 2024-25 सत्र की नई किताबें कबाड़ में बेचे जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद सीएम ने इसकी जांच के लिए अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को इस घटना की जांच के निर्देश दिए थे।

सीएम ने रद्दी बनाने की घटना पर लिया संज्ञान

Chhattisgarh Text Book Corporation General Manager suspended

छत्‍तीसगढ़ में इसी सत्र की किताबें (Pustak Nigam GM Suspend) स्‍कूलों में बंटने की बजाय पेपर मिल के कबाड़ के गोदाम में मिली थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच के बाद सीएम विष्‍णुदेव साय ने बड़ा एक्‍शन लिया है। सीएम ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है।

जानें चार दिन पहले कैसे हुआ था खुलासा

छत्‍तीसगढ़ रायपुर में लाखों किताबों (Pustak Nigam GM Suspend) के कबाड़ में पड़े मिलने के के बाद हड़कंप मच गया है। सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वह यह है कि ये किताबें इसी साल के पाठ्यक्रम की है। ये किताबें रायपुर के सिलयारी, रियल बोर्ड पेपर मिल में कबाड़ में मिली है। इसके बाद से बवाल मच गया है।

Advertisment

इस मामले में कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh News) पर हमलावर हो गई है। किताब वाले मामले में भ्रष्टाचार की आशंका के साथ ही कांग्रेस ने कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले की जांच करने के लिए राज्‍य सरकार के द्वारा पांच सदस्‍यीय जांच समिति का भी गठन कर दिया है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है।

जांच कमेटी में सीनियर अफसरों को किया शामिल

Former MLA got paper mill sealed

कबाड़ में मिली किताबों (Pustak Nigam GM Suspend) के मामले की जांच के लिए स्‍कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh News) ने जांच कमेटी बनाई है। इसमें सीनियर अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है।

इसमें एक आईएएस अधिकारी, समेत छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक राजेन्द्र कटारा, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, सयुंक्त संचालक राकेश पांडेय, महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, रायपुर कलेक्टर को शामिल किया है। ये कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Karwachauth Special Choker Designs: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के जमाने में, करवाचौथ के लिए महिलाओं की पहली पसंद चोकर ज्वेलरी

देर रात तक धरने पर बैठे रहे विधायक

पेपर मिल की गोदाम में कबाड़ (Chhattisgarh News) में पड़ी किताबों के मामले के उजागर होने के बाद पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों ने गोदाम के बाहर धरना दे दिया था।

वे देर रात तक धरने पर डटे रहे। वहीं पूर्व विधायक (Pustak Nigam GM Suspend) ने आशंका जताई थी कि धरना से उठते ही पेपर मिल संचालक इन्‍हें ठिकाने लगाने में जुट सकता है। वहीं उन्‍होंने आरोप लगाया कि साक्ष्‍य छिपाने के लिए लीपापोती की जा सकती है। इसके बाद देर रात तहसीलदार अमले के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पेपर मिल और गोदाम को सील कर दिया।

Advertisment

रद्दी में बेची गई किताबें

बताया जा रहा है कि पेपर मिल (Chhattisgarh News) की रद्दी में मिली कई किताबें सरगुजा क्षेत्र से यहां बेची। इतना ही नहीं सूरजपुर क्षेत्र से किताबें आने और बिल में भी इसका जिक्र होने की वहां के कर्मचारी के द्वारा बताया गया है। हालांकि इसकी अधिकृत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG Congress Protest Chhattisgarh Text Book Corporation General Manager suspended निगम महाप्रबंधक सस्‍पेंड छत्‍तीसगढ़ पाठ्य पुस्‍तक निगम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें