Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की पदयात्रा: वेतन विसंगति के समाधान की मांग, संघर्ष मोर्चा का आज मंत्रालय तक पैदल मार्च

Chhattisgarh Raipur Shikshak Sangharsh Morcha Protest Photos Update; आज सहायक शिक्षक करेंगे पदयात्रा, वेतन विसंगति के मुद्दे पर निकालेंगे पदयात्रा, शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मंत्रालय में सौंपेंगे

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Teachers Protest

Chhattisgarh Teachers Protest

Chhattisgarh Teachers Protest: छत्‍तीसगढ़ में सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। शिक्षकों की आज रायपुर में पदयात्रा है। सहायक शिक्षक वेतन विसंगति समेत अन्‍य मुद्दों पर पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मंत्रालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा इंद्रावती भवन से महानदी (Chhattisgarh Teachers Protest) भवन मंत्रालय तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष पैदल मार्च में शामिल होंगे। इसी के साथ ही वेतन विसंगति समेत पुरानी पेंशन सहित अन्‍य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

चार संघ से बना नया शिक्षक संघर्ष मोर्चा

प्रदेश में शिक्षकों के चार बड़े संघ का एक संगठन तैयार किया गया है। वह शिक्षक संघर्ष मोर्चा है। इसी के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन (Chhattisgarh Teachers Protest) किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे इंद्रवती भवन से महानदी भवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। जहां मंत्रालय में मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा सचिव, वित्त सचिव को मांगो का ज्ञापन दिया जाएगा।

रायपुर जिले में इस साल 7970 अपराध दर्ज: पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत की कमी, चाकूबाजी के 102 मामले दर्ज

Advertisment

शिक्षकों की ये है प्रमुख मांगे

संघर्ष मोर्चा ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों (Chhattisgarh Teachers Protest) के लिए की गई मोदी की गारंटी लागू नहीं की गई है। इससे नाराजगी है। प्रदेश में बीजेपी के घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, लंबित मंहगाई भत्ता, एरियर्स राशि के भुगतान और अन्‍य समस्‍याओं के समाधान को लेकर वादा किया था। ये अभी तक अधूरे हैं।

प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पूरी पुरानी पेंशन, कुल 20 वर्ष की सेवा में केंद्र के समान पेंशन दिए जाने ी मांग।

समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारित किया जाए।

Advertisment

शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए, जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर का समायोजन भी इसमें किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: व्‍यापमं की परीक्षा दिसंबर में नहीं: पुरानी एजेंसी का अनुबंध खत्‍म, नई से करार नहीं होने से एग्‍जाम और रिजल्‍ट अटके

raipur news Chhattisgarh Teachers Padyatra Pay Discrepancy Solution Sangharsh Morcha Assistant Teacher Padyatra Pay Discrepancy Issues Teachers Sangharsh Morcha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें