CG Teacher Sona Sahu Case: छत्तीसगढ़ में शिक्षक एलबी संवर्ग (LB Cadre) के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से अपनी क्रमोन्नति (Promotion) और बकाया वेतन के इंतजार में बैठे शिक्षकों के लिए सोना साहू का मामला उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। आखिरकार वह पल आ गया, जब हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग ने सूचित किया कि शिक्षिका सोना साहू (Sona Sahu) को बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है।
भुगतान हुआ, पर पूरी रकम नहीं मिली
हालांकि, सोना साहू ने हाईकोर्ट में बताया कि उन्हें कुल 53,200 रुपये की राशि मिलनी चाहिए थी, लेकिन विभाग की ओर से उन्हें केवल 43,235 रुपये की दर से भुगतान किया गया है। यह असमानता भविष्य की कानूनी बहस को जन्म दे सकती है, लेकिन शिक्षकों के लिए यह एक सकारात्मक शुरुआत मानी जा रही है।
हाईकोर्ट ने दिया था सख्त निर्देश
इस मामले में 23 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि यदि एक सप्ताह में भुगतान नहीं हुआ, तो शिक्षा सचिव (Education Secretary) को कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा। इस दबाव के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और अदालत को सूचित किया गया कि निर्देशानुसार भुगतान कर दिया गया है।
पूरे प्रदेश के शिक्षकों की नजर थी इस केस पर
सोना साहू का मामला केवल एक शिक्षिका का नहीं था, यह पूरे प्रदेश के शिक्षकों की आवाज और अधिकार (Rights and Dignity) का प्रतीक बन गया था। शिक्षकों के बीच यह प्रकरण लगातार चर्चा में बना रहा। कई शिक्षक संगठनों और कानूनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी इस बात का संकेत है कि यह मामला कितना अहम बन चुका था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी मॉकड्रिल: बजेगा हवाई हमलों का सायरन, छा जाएगा अंधेरा, पहलगाम हमले के बाद हो रहा अभ्यास