Chhattisgarh Cold Wave: छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड का असर जारी है। यहां कई जगहों पर शीतलहर से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। प्रदेश के शेष हिस्सों में भी अच्छी ठंड पड़ रही है। वहीं अंबिकापुर में एक युवक की लाश मिली है, इससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मौसम विभाग रायपुर ने सरगुजा संभाग में शीत लहर (Chhattisgarh Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक प्रदेश में ठंडी बनी रहने की संभावना के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। प्रदेश में अब ठंडी का असर तेजी से महसूस किया जा रहा है।
बिना बताए घर से निकला था व्यक्ति
जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग (Chhattisgarh Cold Wave) के अंबिकापुर घड़ी चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिली थी। जब लाश को बरामद किया तो बॉडी अकड़ी हुई थी। मृतक गांधीनगर निवासी इंद्रजीत सिंह चौहान (43 वर्ष) है। पुलिस ने जानकारी दी कि परिजनों ने उन्हें बताया कि व्यक्ति अक्सर घर से बगैर सूचना के निकल जाता था। वह कई दिनों तक घर भी नहीं लौटता था। गुरुवार के दिन भी वह घर से बिना बताए निकल गया था, इसके बाद वह वापस नहीं आया।
ये खबर भी पढ़ें: CG Raipur South By Election 2024 Result Live Update: दूसरे राउंड की काउंटिंग में BJP के सुनील सोनी 3300 वोटों से आगे
अगले पांच दिन ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के सरगुजा संभाग (Chhattisgarh Cold Wave) में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं प्रदेश में रायपुर, दुर्ग संभाग समेत पूरे प्रदेश में ठंडी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से के मैनपाट, सामरी और बलरामपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान करीब 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: उपचुनाव रिजल्ट Live: 15 राज्यों की 48 सीटों पर मतगणना; वायनाड से प्रियंका गांधी आगे, यूपी की 9 सीटों पर काउंटिंग शुरू