Surajpur Headmaster Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल हेडमास्टर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। यहां तक था तो ठीक, लेकिन वह अपने साथ बंदूक लेकर पहुंचा। उसने शिक्षिका को भी धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा मामला बरबसपुर हाई स्कूल (Surajpur Headmaster Video) का है। डरी हुई शिक्षिका ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। इस मामले में वीडियो वायरल होने
सूरजपुर: शिक्षिका को धमकाने स्कूल बंदूक लेकर पहुंचा हेडमास्टर, नशे में था हेडमास्टर सुशील कुमार#Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #surajpur #shikshak #teacher #gun pic.twitter.com/so4nNFa32y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 2, 2024
और शिक्षिका की शिकायत पर हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर बरबसपुर हाई स्कूल का हेडमास्टर सुशील कुमार स्कूल में बंदूक लेकर पहुंच गया। वह नशे में धुत था और उसने शिक्षिका को गोली मारने की धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है।
महिला शिक्षिका को धमकाने का वीडियो वायरल
वीडियो में प्रधानपाठक शराब (Surajpur Headmaster Video) के नशे में दिख रहा है। उसके पास बंदूक है। उसने महिला प्राचार्य (शिक्षिका) को धमकाया। इस पूरे घटनाक्रम का पूरा वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है। यह घटना 21 नवंबर की बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: UP Meerut News: 2 करोड़ से ज्यादा कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी दिए 8 लाख, मेरठ की आलीशान शादी का वीडियो वायरल
लिखित शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं
प्रधानपाठक का यह वीडियो एक शिक्षक (Surajpur Headmaster Video) ने चोरी से बना लिया। वायरल वीडियो में प्रधानपाठक धमकी देकर धौंस दिखाता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत के बाद भी अभी तक उक्त नशेड़ी और बंदूक लेकर स्कूल पहुंचने वाले हेडमास्टर सुशील कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रधान पाठक निलंबित
शिक्षिका को धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर शिक्षिका (Surajpur Headmaster Video) की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है। प्रधान पाठक के धमकाने की शिकायत शिक्षिका ने उच्चाधिकारियों से की थी। इस पर शिक्षा विभाग ने काफी दिनों के बाद और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक्शन लिया है। इस मामले में यह भी आरोप था कि 21 नवंबर की घटना पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
अनुपस्थित लिखने पर दी गोली मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं पहुंचे थे। इसके कारण अटेंडेंस (Surajpur Headmaster Video) में उनके नाम के आगे अपसेंट लगा था। इस मामले में बीईओ ने हेडमास्टर को शोकॉज नोटिस भेज दिया। इससे बौखलाए हेडमास्टर ने पहले शराब की और बंदूक लेकर शिक्षिका के पास पहुंच गया। स्कूल में शिक्षिका को गोली मारने की धमकी दी।
पहले भी नशे में स्कूल आता था शिक्षक
इस मामले के उजागर होने के बाद पता चला कि सुशील कुमार कौशिक (Surajpur Headmaster Video) पहले भी स्कूल में नशे में आ चुका है। इस मामले की शिकायत सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: फेंगल तूफान के कारण चेन्नई एअरपोर्ट पर रनवे को टच करते ही डगमगाया प्लेन, देखें वायरल वीडियो