/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-1.webp)
सूरजपुर से आमिर खान की रिपोर्ट
Surajpur Girl Police Chowki Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में उस वक्त हंगामा मच गया जब उमेश्वरपुर (Umeshwarpur) पुलिस चौकी परिसर में एक युवती पेड़ पर चढ़ गई। युवती का कहना था कि जब तक उसके प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह पेड़ से नीचे नहीं उतरेगी। यह नजारा बिल्कुल फिल्म शोले (Sholay Film) के उस मशहूर सीन जैसा था जब वीरू पानी की टंकी पर चढ़ जाता है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
[caption id="attachment_903480" align="alignnone" width="579"]
युवती ने फांसी लगाने की दी धमकी[/caption]
दरअसल, युवती ने अपने प्रेमी पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी से नाराज होकर युवती सीधे चौकी परिसर पहुंची और पेड़ पर चढ़ गई।
पुलिस और ग्रामीणों ने मनाने की कोशिश की
जैसे ही युवती पेड़ पर चढ़ी, चौकी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे मनाने की कोशिश करते रहे। कई घंटे तक समझाइश के बावजूद युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। उसने साफ कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, वह नीचे नहीं उतरेगी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-.webp)
मामला बढ़ने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ही युवती पेड़ से नीचे उतरी और हंगामा खत्म हुआ। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जिसे आरोपी को पुलिस फरार बता रही थी, वह अचानक दबाव बनते ही कैसे गिरफ्तार हो गया।
घटना की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी युवती के इस शोले स्टाइल धरने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई लोग इसे साहसिक कदम बता रहे हैं तो कुछ पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें