Advertisment

सूरजपुर में बंद पड़े खदान में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा: युवक की दबकर मौत, रेस्क्यू 24 घंटे बाद पूरा

Surajpur Illegal Coal Mining Accident: सूरजपुर में बंद पड़े खदान में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा, युवक की दबकर मौत, रेस्क्यू 24 घंटे बाद पूरा

author-image
Harsh Verma
Surajpur Illegal Coal Mining Accident

Surajpur Illegal Coal Mining Accident: सूरजपुर (Surajpur) जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में स्थित बंद पड़े दुग्गा ओसीएम (Dugga OCM) में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला उत्खनन (Illegal Coal Mining) करते वक्त सुरंग धंस गई, जिससे शिव बरवा (Shiv Barwa, 30 वर्ष) नामक युवक अंदर दब गया। उसके साथ आए दो साथी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और गांव में इसकी जानकारी दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur Meat Sale Ban:अक्टूबर में इतने दिन नहीं बिकेंगे मीट, रायपुर निगम ने लगाया प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

24 घंटे चला रेस्क्यू अभियान

सूचना पर भटगांव पुलिस (Bhatgaon Police) और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन खदान में पानी भर जाने से सोमवार शाम को रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह SECL (South Eastern Coalfields Limited) की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची। बीहड़ इलाके और मशीनें न लग पाने की वजह से टीम को कठिनाई हुई। कई घंटे की मशक्कत के बाद शिव बरवा का शव बाहर निकाला गया।

सुरंग धंसने से दबकर युवक की मौत।

मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति

मृतक शिव बरवा मूल रूप से सरगवां (Sargawan, Ambikapur) का रहने वाला था। इस समय वह भटगांव वार्ड क्रमांक 2 में अपने ससुर टूका बैगा (Tuka Baiga) के घर रह रहा था। हादसे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisment

पहले भी हो चुके हैं हादसे

जानकारी के अनुसार, दुग्गा ओसीएम (Dugga OCM) खदान को 2012 में फॉरेस्ट क्लियरेंस (Forest Clearance) न मिलने के कारण बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध उत्खनन लगातार जारी है। इसी कारण इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्रशासन और जिम्मेदारी पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान बंद होने के बाद भी यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। खुलेआम अवैध खनन (Illegal Mining) जारी रहना इस बात का सबूत है कि निगरानी और कार्रवाई में ढिलाई है। हादसे के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर खदान में अवैध गतिविधियां किसकी लापरवाही से हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिरनपुर कांड में CBI की चार्जशीट दाखिल: राजनीतिक साजिश से इनकार, गवाहों की गवाही के बाद आएगा कोर्ट का फैसला

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें