/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Most-Common-Password-11.webp)
Naxal Encounter: ओडिशा से छत्तीसगढ़ सीमा में दाखिल हो रहे नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों की शुक्रवार को झड़प में 10 नक्सली ढेर हो गए। यह मुठभेड़ ओडिशा पुलिस के साथ हुई है।
इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल इलाके में तेजी से तलाशी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुकमा के भेज्जी इलाके में हुई है। जहां पहले बड़ी संख्या में ओडिशा से नक्सलियों के छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर आने की खबर जवानों को मिली थी।
ये सभी नक्सली सुकमा जिले में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859840369850187815
एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ के बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के दक्षिण इलाके भेज्जी में नक्सल संगठन के बस्तर संभाग के नक्सलियों के होने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर के सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए गुरुवार को ही रवाना किया गया था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलों में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि अभी भी यह मुठभेड़ लगातार रुक-रुक कर जारी है।
उन्होंने आगे कहा, "यह अभियान अभी खत्म नहीं हुई है। पूरा अभियान खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी।" इसके अलावा यह भी खबर है कि जवानों ने नक्सलियों के पास से 3 ऑटोमेटिक हथियार सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: Politics News: Congress की नई कार्यकारिणी को जिम्मेदारी देंगे Patwari, संगठन को मजबूत करने पर चर्चा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें